बेंगलूरु। कैरेबियाई तूफ़ान आंद्रे रसेल की मात्र 13 गेंदों पर सात आसमानी छक्कों से सजी नाबाद 48 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को शुक्रवार को आईपीएल-12 मुकाबले में पांच विकेट से पीट दिया।
बेंगलूरु ने कप्तान विराट कोहली (84) और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (63) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन रसेल के तूफ़ान के आगे यह स्कोर छोटा साबित हो गया और कोलकाता ने 19.1 ओवर में पांच विकेट 206 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
कोलकाता ने अपना पांचवां विकेट 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 153 के स्कोर पर गंवाया। इस समय बेंगलुरु की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन रसेल ने 18वें ओवर में तीन छक्के और 19वें ओवर में चार छक्के मारकर जीत कोलकाता की झोली में डाल दी।
मैन ऑफ द मैच बने रसेल ने मात्र 13 गेंदों पर नाबाद 48 रन में एक चौका और सात छक्के लगाए। 19वें ओवर में 29 रन पड़े जिसने विराट की टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की उम्मीदों को तोड़ दिया। बेंगलुरु को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा जबकि कोलकाता की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में 17 रन पड़े लेकिन दूसरे ओवर में सुनील नारायण आउट हो गए और रन गति कुछ धीमी हो गयी। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की गेंद पवन नेगी ने सीमारेखा के पास नारायण का कैच लपका। नारायण ने आठ गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए।
क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा ने पांचवें ओवर में 13 रन बटोरकर रन गति को बढ़ाया। लिन ने छठे ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर इस टूर्नामेंट का 102 मीटर का सबसे लम्बा छक्का मारा और गेंद स्टेडियम से ही बाहर चली गयी। कोलकाता ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 59 रन जुटा लिए थे।
लेफ्ट आर्म स्पिनर पवन नेगी ने बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई। नेगी ने 10वें ओवर में उथप्पा को आउट कर दिया। उथप्पा ने 25 गेंदों पर 33 रन में छह चौके लगाए। नेगी ने 12वें ओवर में लिन को बोल्ड कर कोलकाता को तीसरा झटका दे दिया। लिन ने 31 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। लिन का इस टूर्नामेंट में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
बेंगलूरु के स्पिनरों ने कोलकाता की रन गति को धीमा कर दिया था और लक्ष्य लगातार बड़ा होता जा रहा था। चहल ने नीतीश राणा को आउट कर कोलकाता को संकट में डाल दिया। राणा काफी अच्छा खेल रहे थे। राणा ने 23 गेंदों पर 37 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक इसी ओवर में रेफरल लेने के कारण पगबाधा आउट के फैसले से बच गए क्योंकि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी।
कोलकाता को बड़े शॉट्स की जरूरत थी और कोलकाता की उम्मीदें विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पर टिकी हुई थीं। बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा बॉउंड्री के पास अपने गेंदबाजों को लगातार सलाह देने में लगे हुए थे।
उधर, कार्तिक ने सैनी पर चौका और छक्का मारकर अपनी टीम के 150 रन पूरे किये लेकिन अगली गेंद पर सीमारेखा पर चहल के हाथों लपके गए। कार्तिक ने 15 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया और उनका विकेट 153 के स्कोर पर गिरा।
रसेल ने मार्कस स्टॉयनिस की फुलटॉस पर छक्का मारा और यह गेंद नो बॉल निकल गयी। कोलकाता को फ्री हिट मिली जिस पर रसेल ने छक्का जड़ दिया। यानी एक गेंद पर 13 रन पड़ चुके थे। रसेल ने अगली गेंद को सीधे छक्के के लिए उठा दिया। दबाव में आ गए स्टॉयनिस ने अगली गेंद वाइड फेंक दी। 18 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 176 रन पहुंच चुका था और अब कोलकाता को 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे।
रसेल ने 19 वें ओवर में टिम साउदी पर छक्का जड़ा। रसेल के बल्ले से छक्के बरस रहे थे और अगली गेंद भी छक्के के लिए निकल गयी। चौथी गेंद पर फ्लैट छक्का पड़ा और अगली गेंद पर चौका पड़ गया। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अब हताश नजर आ रहे थे। रसेल ने छक्कों की ऐसी बारिश की कि मैच पांच गेंद पहले ही समाप्त हो गया।
इससे पहले टूर्नामेंट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे विराट ने आईपीएल 2019 में पांच मैचों में अपना पहला अर्धशतक बनाया जबकि डिविलियर्स ने अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। विराट ने 49 गेंदों पर 84 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन में पांच चौके और चार छक्के लगाए। मार्क्स स्टॉयनिस ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 28 रन ठोके और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचा दिया।
बेंगलूरु ने टूर्नामेंट में 16वीं बार 200 का स्कोर पार किया है और इसमें से 12 मौके बेंगलुरु में ही आये हैं। विराट ने पार्थिव पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 75 ओवर में 64 रन की शानदार साझेदारी की। पटेल ने 24 गेंदों पर 25 रन में तीन चौके लगाए। नीतीश राणा ने पटेल को पगबाधा किया।
विराट ने फिर डिविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। विराट जब अपने शतक से 16 रन दूर थे कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के गेंद पर रिटर्न कैच थमा बैठे।
डिविलियर्स को स्पिनर सुनील नारायण ने आउट किया। डिविलियर्स का विकेट 185 के स्कोर पर गिरा। स्टॉयनिस ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 18 रन बटोरे और बेंगलुरु को 205 तक पहुंचा दिया।