Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019: Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals - केकेआर के खिलाफ राजस्थान रायल्स लय को कायम रखने की चुनौती - Sabguru News
होम Sports Cricket केकेआर के खिलाफ राजस्थान रायल्स लय को कायम रखने की चुनौती

केकेआर के खिलाफ राजस्थान रायल्स लय को कायम रखने की चुनौती

0
केकेआर के खिलाफ राजस्थान रायल्स लय को कायम रखने की चुनौती
IPL 2019: Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals
IPL 2019: Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals
IPL 2019: Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals

जयपुर। राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी से मिली जबरदस्त जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स रविवार को विपक्षी टीम राजस्थान रायल्स का मुकाबला उसके घरेलू मैदान पर करेगी जहां एक बार फिर दर्शकों को इसी रोमांच की अपेक्षा होगी जबकि मेजबान टीम पर अपनी मुश्किल से हासिल हुयी लय को कायम रखने की चुनौती होगी।

दिलचस्प है कि राजस्थान और केकेआर अपने अपने पिछले मैचों में आरसीबी को हरा चुकी हैं। कोलकाता ने बेंगलुरू को मैच में पांच विकेट से पराजित किया था, लेकिन खास यह रहा कि इस मैच में टीम ने 206 रनों के बड़े स्कोर का भी पांच गेंदें शेष रहते ही बचाव कर लिया। इस मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल टीम के स्टार रहे थे जिन्होंने 13 गेंदों में सात छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 48 रन की पारी से पूरा मैच बदल कर रख दिया।

वहीं राजस्थान भी पिछले मैच में आरसीबी को सात विकेट से हरा चुकी है। ‘पिंक ब्रिगेड’ ने संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी से यह मैच अपनी गुलाबी नगरी जयपुर में यह मैच जीता था जो आईपीएल के चार मैचों में उसकी पहली जीत भी थी। राजस्थान शुरूआती तीन मैच हार चुकी है और सातवें नंबर पर है, ऐसे में उसकी कोशिश दूसरे नंबर की केकेआर की कड़ी चुनौती तोड़ते हुये अपनी लय बरकरार रखना होगा।

राजस्थान रायल्स की टीम अपने घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियम में घरेलू परिस्थितियों और इस मैदान पर पिछली जीत के आत्मविश्वास को भुनाने का प्रयास करेगी। हालांकि तालिका में शीर्ष टीमों में शामिल दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता को रोकने के लिये अजिंक्या रहाणे की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शत प्रतिशत खेल दिखाना होगा।

कप्तान रहाणे, जोस बटलर, जबरदस्त आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ राजस्थान की टीम में हैं। लेकिन बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद वापसी कर रहे स्मिथ की बल्लेबाजी में अभी वह धार दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने चार मैचों में अब तक 86 रन बनाये हैं जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

संजू सैमसन तीन मैचों में एक शतक सहित 140 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं जबकि बटलर दूसरे और रहाणे तीसरे नंबर पर हैं। बेंगलुरू के खिलाफ स्मिथ ने 38 रन की पारी खेली थी जो उनका अब तक का सबसे अच्छा स्कोर था और उम्मीद रहेगी कि वह कोलकाता जैसी मजबूत टीम के खिलाफ और बेहतर स्कोर कर पायेंगे।

गेंदबाजों में श्रेयस गोपाल चार मैचों में छह विकेट और बेन स्टोक्स चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे हैं लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी, के गौतम और जोफरा आर्चर और अच्छी और किफायती गेंदबाजी से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।

दूसरी और कोलकाता अब तक एक ही मैच हारी है और रसेल के पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद फिर उनपर काफी निगाहें होंगी। रसेल ने चार मैचों में एक शतक सहित 207 रन बनाये हैं और टीम के शीर्ष स्कोरर भी हैं। इसके बाद नीतीश राणा (169) और रॉबिन उथप्पा(146) दूसरे और तीसरे बड़े स्कोरर हैं। वहीं मध्यक्रम में कार्तिक, शुभम गिल, सुनील नारायण और क्रिस लिन भी धाकड़ और टीम के उपयोगी बल्लेबाज़ हैं।

केकेआर का बल्लेबाजी क्रम जितना मजबूत है उतना ही उसका गेंदबाजी क्रम संतुलित दिखता है जिसमें अबूझ स्पिनर सुनील के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव शामिल हैं। वहीं रसेल कमाल की फार्म में हैं जो पांच विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।