Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 opening ceremony funds of Rs 20 crore donated to CRPF & Armed Forces - आईपीएल उद्घाटन के 20 करोड़ सीआरपीएफ और सेना को समर्पित - Sabguru News
होम Sports Cricket आईपीएल उद्घाटन के 20 करोड़ सीआरपीएफ और सेना को समर्पित

आईपीएल उद्घाटन के 20 करोड़ सीआरपीएफ और सेना को समर्पित

0
आईपीएल उद्घाटन के 20 करोड़ सीआरपीएफ और सेना को समर्पित
IPL 2019 opening ceremony funds of Rs 20 crore donated to CRPF & Armed Forces
 IPL 2019 opening ceremony funds of Rs 20 crore donated to CRPF & Armed Forces
IPL 2019 opening ceremony funds of Rs 20 crore donated to CRPF & Armed Forces

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह पर खर्च होने वाले 20 करोड़ रुपए सीआरपीएफ और सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किए गए हैं।

हर साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह सितारों से सुसज्जित होता है जिसमें तड़क-भड़क और ग्लैमर का तड़का लगा होता है लेकिन इस साल बहुत कुछ बदल गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह रद्द करने और इसके लिए आवंटित राशि सशस्त्र सेनाओं को देने का फैसला किया।

आईपीएल उद्घाटन समारोह की अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपए है। सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि 11 करोड़ रुपए भारतीय सेना को, सात करोड़ रुपए सीआरपीएफ को और एक-एक करोड़ रुपए नौसेना और वायु सेना को दिए जाएं।

प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि एक महासंघ के तौर पर हमने महसूस किया कि ऐसे समय आईपीएल का उद्घाटन समारोह कराना उचित नहीं होगा, इसलिए हमने उद्घाटन समारोह के लिए आवंटित राशि एक अच्छे उद्देश्य के लिए देने का फैसला किया।