कोलकाता। 17 साल के रियान पराग ने 47 रन की बेशकीमती पारी खेलते हुए और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 27) ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का उड़ाकर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल-12 में गुरूवार को उम्मीदें जगाए रखने वाली तीन विकेट की जीत दिला दी।
कोलकाता ने अपने कप्तान दिनेश कार्तिक की नाबाद 97 रन की शानदार पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट 13वें ओवर में 98 रन पर गंवा दिए थे लेकिन 17 साल के पराग ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए राजस्थान को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाकर अपनी उम्मीदों को जिन्दा कर लिया।
राजस्थान ने अपने लिए करो या मरो के मुकाबले को जीत कर अपनी उम्मीदों को हवा दे दी। राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं लेकिन प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए राजस्थान को अपने आखिरी तीनों मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
दूसरी तरफ कोलकाता की 11 मैचों में यह सातवीं हार है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी। राजस्थान अब सातवें स्थान पर आ गया है।
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 ओवर में ही 53 रन की शानदार शुरुआत की। पूर्व कप्तान और ओपनर अजिंक्या रहाणे ने 21 गेंदों पर 34 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया लेकिन नारायण ने जैसे ही रहाणे को पगबाधा किया, राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई।
लेग स्पिनर चावला ने अपनी बेहतरीन गुगली से संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। सैमसन ने 15 गेंदों पर 22 रन में दो छक्के लगाए। नारायण ने राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ को बोल्ड कर टीम को बड़ा झटका दे दिया। स्मिथ दो रन ही बना सके।
बेन स्टोक्स ने 10 गेंदों में दो चौकों के सहारे 11 रन बनाने के बाद चावला की गेंद पर रसेल को कैच थमा दिया। रसेल ने सीमारेखा पर शानदार कैच लपका। स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंदों में 11 रन बनाये और चावला का तीसरा शिकार बन गए।
श्रेयस गोपाल ने नौ गेंदों में चार चौकों के सहारे 18 रन बनाये लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच करा दिया। राजस्थान का छठा विकेट 123 के स्कोर पर गिरा। 17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने स्कोरिंग जारी रखी थी जिससे राजस्थान के लिए चमत्कार की उम्मीदें बनी हुई थीं। राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में 31 रन चाहिए थे और मुकाबला रोमांचक होता नजर आ रहा था।
पराग ने 18वें ओवर में कृष्णा की तीन गेंदों में चौका और छक्का लगा दिया। अंतिम दो ओवर में राजस्थान को 18 रन चाहिए थे। पराग ने 19वें ओवर में रसेल की चौथी गेंद पर छक्का मारा लेकिन पांचवीं गेंद पर हिट विकेट हो गए। पराग ने 31 गेंदों पर 47 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। राजस्थान का सातवां विकेट 167 के स्कोर पर गिरा। अब अंतिम ओवर में छह गेंदों पर नौ रन का आंकड़ा रहा गया।
आखिरी ओवर कृष्णा के हाथों में था और आर्चर ने पहली गेंद पर ही चौका और अगली गेंद पर छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया। आर्चर ने मात्र 12 गेंदों पर नाबाद 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। राजस्थान के वरुण आरोन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इससे पहले कार्तिक ने आईपीएल और ट्वंटी-20 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, हालांकि वह मात्र तीन रन से अपने पहले ट्वंटी-20 शतक से दूर रह गए। कार्तिक ने 50 गेंदों पर नाबाद 97 रन में सात चौके और नौ छक्के लगाए। कार्तिक ने अंतिम तीन ओवरों में जमकर चौके-छक्के लगाए जिससे कोलकाता की टीम छह विकेट पर 131 रन से 175 तक पहुंच गई।
कोलकाता के कप्तान ने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट पर दो चौके लगाए, 19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर पर दो छक्के मारे और आखिरी ओवर में उनादकट पर एक चौका और दो छक्के लगाए।
कोलकाता की पारी में कार्तिक के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर नीतीश राणा का 21 रन रहा। राणा ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। शुभमन गिल ने 14 गेंदों पर 14 रन में दो चौके लगाए जबकि आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 14 रन में एक छक्का लगाया। सुनील नारायण ने आठ गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
राजस्थान की तरफ से तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए जबकि ओशाने थॉमस, श्रेयस गोपाल और उनादकट को एक-एक विकेट मिला।