Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Chennai Super Kings by one run-IPL 2019 : एमएस धोनी के मास्टर क्लास के बावजूद चेन्नई एक रन से हारी - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru IPL 2019 : एमएस धोनी के मास्टर क्लास के बावजूद चेन्नई एक रन से हारी

IPL 2019 : एमएस धोनी के मास्टर क्लास के बावजूद चेन्नई एक रन से हारी

0
IPL 2019 : एमएस धोनी के मास्टर क्लास के बावजूद चेन्नई एक रन से हारी
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Chennai Super Kings by one run
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Chennai Super Kings by one run

बेंगलूरु। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 84 रन की जबरदस्त पारी के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के हाथों आईपीएल मुकाबले में रविवार को रोमांचक संघर्ष में एक रन से हार सामना करना पड़ा जिससे चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का इंतजार बढ़ गया।

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे और धोनी ने पहली पांच गेंदों पर 4,6,6,2,6 रन जड़ दिए। अंतिम गेंद पर चेन्नई को दो रन की जरूरत थी और धोनी गेंद चूकने पर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए। धोनी ने अकेले अपने दम पर मैच को रोमांचक बना दिया। बेंगलूरु ने सात विकेट पर 161 रन बनाए जबकि चेन्नई ने आठ विकेट पर 160 रन बनाए।

धोनी ने मात्र 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 84 रन ठोके जो ट्वंटी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। चेन्नई की 10 मैचों में यह तीसरी हार थी जबकि बेंगलूरु की 10 मैचों में यह तीसरी जीत थी।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंबाज डेल स्टेन ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर झकझोर दिया। शेन वाटसन ने स्टेन पर एक चौका लगाया लेकिन मार्कस स्टॉयनिस को कैच थमा बैठे। वाटसन ने पांच रन बनाए।

मैदान पर उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को पहली ही गेंद यॉर्कर मिली और वह बोल्ड हो गए। लगातार दो विकेट मिलते ही बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली खुश हो गए और उन्होंने स्टेन को गले लगा लिया।

शानदार फॉर्म में खेल रहे फाफ डू प्लेसिस ने स्कोरबोर्ड को ज्यादा तकलीफ नहीं दी और पांच रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बन गए। डू प्लेसिस ने 15 गेंदें खेलीं और एबी डिविलियर्स को कैच थमाया।

चेन्नई का तीसरा विकेट 17 के स्कोर पर गिरा। केदार जाधव ने दो चौके लगाए लेकिन उमेश की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे। चेन्नई ने चौथा विकेट 28 के स्कोर पर गंवाया।

अंबाटी रायुडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। धोनी ने 11वें ओवर में स्टॉयनिस पर छक्का मारा जबकि रायुडू ने 13वें ओवर में उमेश पर छक्का और चौका जमाया।

चेन्नई के लिए हालात कुछ संभलते नजर आ रहे थे कि तभी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर रायुडू को बोल्ड कर दिया। रायुडू ने 29 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रायुडू का विकेट 83 के स्कोर पर गिरा।

धोनी ने 16वें ओवर में चहल की आखिरी गेंद पर सीधे छक्का मारकर चेन्नई के 100 रन पूरे कर दिए। इसी बीच रवींद्र जडेजा सिंगल चुराने की हड़बड़ी में रन आउट हो गए। जडेजा ने 12 गेंदों में 11 रन बनाये और चेन्नई ने छठा विकेट 108 पर गंवा दिया। 17 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 113 रन था और उसे अंतिम 18 गेंदों में 49 रन चाहिए थे।

धोनी ने इस बीच आईपीएल में कप्तान के तौर पर 4000 रन पूरे कर लिए। धोनी ने 18वें ओवर में स्टेन पर छक्का जमाकर आईपीएल में अपना 23वां अर्धशतक पूरा कर लिया। 18वें ओवर में 13 रन गए और अंतिम दो ओवर में आंकड़ा 36 रन का रह गया। 19वें ओवर में धोनी ने पहली दो गेंदों पर सिंगल नहीं लिए लेकिन तीसरी गेंद पर छक्का उठा दिया।

यह गेंद नोबॉल निकली और फ्री हिट पर धोनी ने दो रन लिए। इस तरह तीन गेंदों पर नौ रन आ गए। चौथी गेंद पर धोनी ने फिर सिंगल नहीं लिया। उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। आखिर गेंद पर ड्वेन ब्रावो विकेट के पीछे लपके गए। आखिरी ओवर में धोनी ने साहसिक प्रयास किया लेकिन चेन्नई को एक रन से हार झेलनी पड़ गई।

इससे पहले ओपनर पार्थिव पटेल (53) के अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। पटेल ने 37 गेंदों पर 53 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। ओपनर पटेल शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद 124 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पटेल का आईपीएल में यह 13वां अर्धशतक था।

पिछले मैच में 100 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली इस बार आठ गेंदों में नौ रन बनाए। फिट होकर इस मैच में लौटे एबी डिविलियर्स ने 25, अक्षदीप नाथ 24, मार्कस स्टॉयनिस ने 14 और मोईन अली ने 26 रन बनाए।

डिविलियर्स ने 19 गेंदों पर 25 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अक्षदीप ने 20 गेंदों पर 24 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि मोईन ने 15 गेंदों पर 26 रन में पांच चौके लगाए।

चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने 25 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 29 रन पर दो विकेट और ड्वेन ब्रावो ने 34 रन पर दो विकेट लिए। इमरान ताहिर ने 31 रन पर एक विकेट लिया।