Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 8 wickets-IPL 2019 : विराट-डिविलियर्स के अर्धशतक, बेंगलूरु को मिली पहली जीत - Sabguru News
होम Breaking IPL 2019 : विराट-डिविलियर्स के अर्धशतक, बेंगलूरु को मिली पहली जीत

IPL 2019 : विराट-डिविलियर्स के अर्धशतक, बेंगलूरु को मिली पहली जीत

0
IPL 2019 : विराट-डिविलियर्स के अर्धशतक, बेंगलूरु को मिली पहली जीत
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 8 wickets
IPL 2019 : Royal Challengers Bangalore beat Kings XI Punjab by 8 wickets

मोहाली। कप्तान विराट कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने अपनी लगातार हार का गतिरोध तोड़ते हुए शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर आईपीएल-12 में पहली जीत का स्वाद चख लिया।

बेंगलूरु ने लगातार छह मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखा। पंजाब ने ट्वंटी-20 के बेताज बादशाह क्रिस गेल के बेहतरीन नाबाद 99 रन की बदौलत चार विकेट पर 173 रन बनाये लेकिन बेंगलूरु ने 192 ओवर में दो विकेट पर 174 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

39 साल के गेल ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 64 गेंदों पर नाबाद 99 रन में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। गेल ने आईपीएल में अपना 27वां अर्धशतक बनाया और वह आईपीएल में अपना सातवां शतक बनाने से मात्र एक रन से दूर रह गए। लेकिन उनकी इस शानदार पारी पर अंत में पानी फिर गया।

गेल आईपीएल में सुरेश रैना के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जो 99 रन पर नाबाद रहा। गेल के बाद पंजाब की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा जो ओपनर लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने बनाया। मयंक अग्रवाल और सरफराज खान ने 15-15 रन बनाये।

पंजाब की पूरी पारी गेल के मजबूत कन्धों पर टिकी रही। गेल ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन, मयंक के साथ दूसरे विकेट के लिए 20 रन, सरफराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन और मनदीप के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 60 रन जोड़े।

राहुल ने अपने पारी में दो चौके और एक छक्का, मयंक ने एक चौका और एक छक्का, सरफराज ने एक चौका और एक छक्का तथा मनदीप ने एक चौका लगाया। बेंगलुरु की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 33 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 54 रन पर एक विकेट और मोईन अली ने 19 रन पर एक विकेट लिया।

बेंगलूरु को पार्थिव पटेल और विराट ने 35 ओवर में 43 रन की शानदार शुरुआत दी। पटेल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और नौ गेंदों पर 19 रन में चार चौके लगाए। पटेल को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कैच किया। विराट ने फिर एबी डिविलियर्स के साथ बेहतरीन साझेदारी की और दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने सहजता से रन बटोरे।

विराट ने आईपीएल में अपना 37वां अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना सीना थपथपा कर इसका जश्न मनाया। अश्विन इस जोड़ी को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे थे और यह कामयाबी तेज गेंदबाज मोहम्मद ने दिलाई।

शमी पर विराट ने तेज शॉट खेला लेकिन गेंद लेग साइड में सीधे मुरुगन अश्विन के हाथों में चली गयी। विराट ने 53 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके लगाए। विराट का विकेट 16वें ओवर में 128 के स्कोर पर गिरा। विराट ने डिविलियर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।

विराट का विकेट गिराने पर पंजाब के कप्तान अश्विन ख़ुशी से उछल पड़े। लेकिन डिविलियर्स के रहते बेंगलुरु की उम्मीदें बनी हुई थीं। मार्कस स्टॉयनिस ने 18वें ओवर में एंड्र्यू टाई की पहली गेंदों पर दो चौके लगाए।

तीसरी गेंद पर मुरुगन अश्विन ने स्टॉयनिस का आसान कैच टपका दिया जो पंजाब को अंत में भारी पड़ गया। चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का जड़ दिया। डिविलियर्स ने अगली गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे कर लिए। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 32वां अर्धशतक था। इस ओवर में 18 रन पड़े।

बेंगलूरु को आखिरी दो ओवर में 20 रन चाहिए थे और डिविलियर्स तथा स्टॉयनिस ने चार गेंद पहले मैच समाप्त कर दिया। डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टॉयनिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन में चार चौके मारे।