Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019: Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals in ipl 12 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली जीत के इरादे से उतरेगी - Sabguru News
होम Sports Cricket दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली जीत के इरादे से उतरेगी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली जीत के इरादे से उतरेगी

0
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली जीत के इरादे से उतरेगी
IPL 2019: Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals in ipl 12
IPL 2019: Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals in ipl 12
IPL 2019: Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals in ipl 12

बेंगलुरू । कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों बड़े स्कोर के बावजूद मिली दिल तोड़ने वाली हार से पस्त रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम रविवार को अपने घरेलू मैदान पर उतार चढ़ाव से गुज़र रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में लगातार छठी हार की शर्मिंदगी से बचना चाहेगी।

देश के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरू की कहानी आईपीएल के पिछले संस्करणों जैसी ही इस बार भी है और टीम अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछले पांच मैचों में सभी हारकर तालिका में आखिरी आठवें स्थान पर है। वहीं नये नाम और लोगो के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में दो ही जीत सकी है और तीन मैच हारकर वह भी चार अंक ही कमा सकी है। दिल्ली अभी पांचवें नंबर पर है।

दिल्ली और बेंगलुरू दोनों ही पिछले मैच हारने के बाद रविवार को मैच में उतरेंगी। दिल्ली को अपने घरेलू कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले मैच में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि बेंगलुरू को केकेआर ने पिछले मैच में पांच विकेट से हराया। इस मैच में बेंगलुरू विराट की 84 रन और एबी डीविलियर्स की 63 रन की बेहतरीन पारियों और तीन विकेट पर 203 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गयी।

इस मैच में टीम के गेंदबाज़ों ने सबसे अधिक निराश किया जो बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर सके और विपक्षी टीम के आंद्रे रसेल ने 27 गेंदों में सात छक्के जड़ते हुये पूरा मैच बदलकर रख दिया। इस मैच में बेंगलुरू के गेंदबाजों में टिम साउदी चार ओवरों में 61 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुये थे।

बेंगलुरू का बल्लेबाजी क्रम विराट और डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से काफी मजबूत है जबकि पार्थिव पटेल भी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं जिन्होंने पांच मैचों में 163 रन बनाये हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि टीम की बल्लेबाजी इन्हीं खिलाड़ियों के इर्द गिर्द घूमती है।

वहीं गेंदबाजी में भी संतुलन की कमी दिखती है। स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के स्टार गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अब तक नौ विकेट लिये हैं जबकि मोहम्मद सिराज चार विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज़ हैं। पवन नेगी, मध्यम तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी, उमेश यादव और अनुभवी मोइन अली ने भी काफी निराश किया है। इंग्लिश खिलाड़ी मोइन अब तक पांच मैचों में एक विकेट ही ले सके हैं और कुल 42 रन बनाये हैं जिनमें 18 रन उनकी बड़ी पारी रही है।

दिल्ली की स्थिति बेंगलुरू से बेहतर दिखती है जिसने टूर्नामेंट की शुरूआत अच्छी की लेकिन वह फिर पटरी से उतर गयी है और पिछला मैच उसे घरेलू मैदान पर ही गंवाना पड़ा। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्सर, रिषभ पंत जैसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं। हालांकि दिल्ली के ही रहने वाले धवन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखती है। आईसीसी विश्वकप में टीम के अहम खिलाड़ी धवन 43 और 51 रन की दो उपयोगी पारियों के बाद पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और केवल 16, 30 और 12 रन ही बना पाये हैं।

हालांकि दिल्ली के पास कहीं बेहतर बल्लेबाजी क्रम है और वह किसी एक पर निर्भर नहीं है, वहीं गेंदबाजी में कैगिसो रबादा उसके सबसे सफल खिलाड़ी हैं। टीम को आईपीएल-12 के पहले सुपर ओवर में जीत दिलाने के बाद हीरो बने रबादा अब तक सात विकेट के साथ सबसे सफल हैं। क्रिस मौरिस, इशांत शर्मा और नेपाली स्पिनर संदीप लामिचाने भी उपयोगी खिलाड़ी हैं जिनपर टीम को वापिस जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी रहेगी।