Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2019 : Shane Watson is our match winning player says MS Dhoni-शेन वाटसन हमारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं : एमएस धोनी - Sabguru News
होम Sports Cricket शेन वाटसन हमारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं : एमएस धोनी

शेन वाटसन हमारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं : एमएस धोनी

0
शेन वाटसन हमारे मैच विजेता खिलाड़ी हैं : एमएस धोनी

चेन्नई। आईपीएल-12 के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज शेन वाटसन की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

तीन बार की चैंपियन चेन्नई के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को हराने के बाद कहा कि वाटसन टीम के लिए मैच विजेता रहे हैं। वह नेट्स में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। बेशक वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर थोड़ा बहुत संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने अभी तक जितनी भी पारियां खेली है उन सब में वह गेंद को बल्ले के बीचों-बीच से मार रहे थे।

धोनी ने कहा कि यही वह समय होता है जब आपको खिलाड़ियों को हौसला देना होता है। टीम मैनेजमेंट की सोच भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलाने की थी और जब टीम जीत रही होती है तब खिलाड़ियों को स्वाभाविक तौर पर ज्यादा मौके मिलने चाहिए। हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए बल्लेबाजों का प्रदर्शन करना भी जरूरी था।

चेन्नई की सफलता के कारण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मैं सबको सफलता का राज बता दूंगा तो खिलाड़ियों की नीलामी में मुझे कोई नहीं खरीदेगा, यह एक राज है। दर्शकों और फ्रेंचाइजी के समर्थन की काफी अहम् भूमिका होती है। टीम में अच्छे माहौल के लिए सपोर्ट स्टाफ की भी बहुत बड़ी भूमिका है। इसके अलावा संन्यास से पहले मैं कुछ नहीं बता सकता। विश्व कप बेहद नज़दीक है और मुझे सतर्क रहना होगा क्योंकि विश्व कप प्रमुख प्राथमिकता है।

मंगलवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 176 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था लेकिन शेन वाटसन की 96 रनों की तूफानी पारी के आगे यह लक्ष्य छोटा रह गया और चेन्नई ने मुकाबले को एक गेंद रहते जीत लिया था। इस जीत के साथ चेन्नई के अंक तालिका में 16 अंक हो गए है और टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। वाटसन की तूफानी पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ पुरस्कार दिया गया।