Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईपीएल नीलामी के लिए 713 भारतीयों सहित 971 खिलाड़ी पंजीकृत - Sabguru News
होम Breaking आईपीएल नीलामी के लिए 713 भारतीयों सहित 971 खिलाड़ी पंजीकृत

आईपीएल नीलामी के लिए 713 भारतीयों सहित 971 खिलाड़ी पंजीकृत

0
आईपीएल नीलामी के लिए 713 भारतीयों सहित 971 खिलाड़ी पंजीकृत
IPL 2020 auction : 713 Indian, 258 overseas players register for 73 available sport
IPL 2020 auction : 713 Indian, 258 overseas players register for 73 available sport

नई दिल्ली। बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) संस्करण के लिए 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण 30 नवम्बर को समाप्त हो गया था। बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि 713 भारतीयों और 258 विदेशी खिलाड़ियों सहित 971 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया है। नीलामी से 73 खिलाड़ी खरीदे जाने हैं जिसके लिए 215 कैप्ड खिलाड़ियों, 754 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों से दो खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

कैप्ड भारतीयों में 19 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में 634 खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों (जिन्होंने कम से कम एक आईपीएल मैच खेला है) में 60 खिलाड़ी, कैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में 196 खिलाड़ी और अनकैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में 60 खिलाड़ी शामिल हैं।

फ्रैंचाइज़ी टीमों के पास खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए नौ दिसम्बर शाम पांच बजे तक का समय रहेगा जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी सूची में जगह बनाएंगे।

पंजीकृत कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों में अफ़ग़ानिस्तान से 19, ऑस्ट्रेलिया से 55, बंगलादेश से 6, इंग्लैंड से 22, हॉलैंड से 1, न्यूजीलैंड से 24, दक्षिण अफ्रीका से 54, श्रीलंका से 39, अमेरिका से 1, वेस्ट इंडीज से 34 और ज़िम्बाब्वे से 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल के 13वें सत्र की नीलामी से पहले आठ टीमों ने कुल 35 विदेशी खिलाड़ियों सहित 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि नीलामी में 29 विदेशी खिलाड़ियों सहित 73 खिलाड़ियों को खरीदनेे पर बोली लगेगी।

आठ टीमें 472.35 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और नीलामी में खरीद के लिए उनके पास 207.65 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20, दिल्ली कैपिटल्स ने 14, किंग्स इलेवन पंजाब ने 16, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14, मुंबई इंडियंस ने 18, राजस्थान रॉयल्स ने 14, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स को कुल पांच, दिल्ली कैपिटल्स को 11, किंग्स इलेवन पंजाब को नौ, कोलकाता नाइट राइडर्स को 11, मुंबई इंडियंस को सात, राजस्थान रॉयल्स को 11, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को 12 और सनराइजर्स हैदराबाद को सात खिलाड़ी खरीदने हैं।

चेन्नई ने 70.40 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स ने 57.15 करोड़ रुपए, किंग्स इलेवन पंजाब ने 42.30 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 49.35 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस ने 71.95 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स ने 56.10 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 57.10 करोड़ रुपए और सनराइजर्स हैदराबाद ने 68 करोड़ रुपए का पर्स खर्च कर लिया है।

नीलामी में चेन्नई के पास 14.60 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स के पास 27.85 करोड़ रुपए, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 42.70 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 35.65 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस के पास 13.05 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स के पास 28.90 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के पास 27.90 करोड़ रुपए और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़ रुपए का पर्स उपलब्ध रहेगा।