स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की नीलामी में 48 साल के प्रवीण तांबे को भी खरीदार मिल गया। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बन गए हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी कि तांबे ने 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल में उन्होंने अभी तक 33 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है।
वहीं तांबे ने कहा, ‘‘मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं। ’’ उन्होंने कहा, मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा। मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं।’’
आईपीएल में हैट्रिक भी
बता दें, प्रवीण तांबे ने आईपीएल में हैट्रिक भी ली थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।