Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2020 : गुरु धोनी ने चेले विराट कोहली को आखिर दी मात - Sabguru News
होम Breaking IPL 2020 : गुरु धोनी ने चेले विराट कोहली को आखिर दी मात

IPL 2020 : गुरु धोनी ने चेले विराट कोहली को आखिर दी मात

0
IPL 2020 : गुरु धोनी ने चेले विराट कोहली को आखिर दी मात

दुबई। प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने सैम करेन (19 रन पर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन और रुतुराज गायकवाड (नाबाद 65) के बेहतरीन अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को रविवार को आईपीएल मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया।

चेन्नई ने बेंगलूरु को 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। गायकवाड ने छक्का मारकर मैच समाप्त किया। गायकवाड ने 51 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से मैच विजयी नाबाद 65 रन बनाए।

चेन्नई की 12 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ बेंगलूरु की 11 मैचों में यह चौथी हार है और वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलूरु का इस हार के बाद प्लेऑफ का इन्तजार बढ़ गया है।

चेन्नई को अब इस जीत के बाद यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार जाए ताकि उसकी 12 अंकों को लेकर कुछ उम्मीदें बनी रह सकें। यदि कोलकाता ने पंजाब को हरा दिया तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और चेन्नई बाहर हो जाएगी। हालांकि बहुत कुछ अभी आगामी मुकाबलों पर निर्भर करेगा कि प्लेऑफ की सूरत क्या रहती है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत से विराट कोहली से टूर्नामेंट में पहले मिली 37 रन से मिली हार का बदला चुका लिया। चेन्नई ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया। चेन्नई ने बेंगलूरु को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद 46 रन की ठोस शुरुआत की। फाफ डू प्लेसिस ने मात्र 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।

डू प्लेसिस को क्रिस मौरिस ने आउट किया। गायकवाड ने अंबाटी रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाल दिया। रायुडू को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। रायुडू ने 27 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए।

कप्तान धोनी ने मैदान पर उतरने के साथ पुराने हाथ दिखाए और 21 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे नाबाद 19 रन बनाये। गायकवाड ने 51 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 65 रन की मैच विजयी पारी खेली।

इससे पहले बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट ने इस सत्र का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और 43 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। विराट का कीमती विकेट सैम करेन ने लिया।
विराट और एबी डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।

डिविलियर्स ने 36 गेंदों पर 39 रन में चार चौके लगाए। ओपनर देवदत्त पडिकल ने 21 गेंदों पर 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। आरोन फिंच ने 11 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 15 रन बनाए। मोईन अली एक और क्रिस मौरिस दो रन बनाकर आउट हुए। गुरकीरत सिंह मान दो और और वाशिंगटन सुंदर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

करेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। करेन ने फिंच, विराट और मोईन को आउट किया। दीपक चाहर ने 31 रन पर दो विकेट लिए। उन्होंने डिविलियर्स और मौरिस को पवेलियन भेजा। मिशेल सेंटनर ने पडिकल का विकेट लिया।