Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हम केवल मैच हारे, चिंता की कोई बात नहीं : कैगिसो रबादा - Sabguru News
होम Sports Cricket हम केवल मैच हारे, चिंता की कोई बात नहीं : कैगिसो रबादा

हम केवल मैच हारे, चिंता की कोई बात नहीं : कैगिसो रबादा

0
हम केवल मैच हारे, चिंता की कोई बात नहीं : कैगिसो रबादा

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज तथा आईपीएल के मौजूदा सत्र के सर्वाधिक विकेट लेने वाले कैगिसो रबादा ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब से पिछले मुकाबले में मिली हार से चिंता कैसी कोई बात नहीं हैं। दिल्ली की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार थी।

रबादा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे नहीं लगता यह कोई चिंता का विषय हैं। हम केवल एक मुकाबला हारे है और ऐसा होता रहता है। इसमें घबराने और कुछ अधिक करने की जरुरत नहीं हैं। हमें यह आकलन करने की आवश्यकता है कि हमें लगा कि हम गलत हो गए हैं और यह हमने पहले ही कर लिया है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हम मैच हार सकते हैं। यह तो बस आगे बढ़ने और अगले मुकाबले के लिए तैयार होने का समय है। हमने जो गलत किया है और जो सही किया है उसकी पहचान कर ली है और अपनी गलतियों में सुधार भी किया है।

रबादा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी खूब प्रशंसा की। श्रेयस को लेकर उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में श्रेयस वास्तव में अविश्वसनीय रहे हैं। मुझे लगता है कि एक युवा कप्तान के रूप में, खासकर जब आप सीनियर, विदेशी खिलाड़ी और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर होते हैं तो कप्तानी करना आसान नहीं होता। उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से कप्तानी की है और वह अपने प्रदर्शन से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

दिल्ली के सात मुकाबलों में जीत के साथ 14 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए एक मुकाबला और जीतना हैं। दिल्ली ने अब तक कुल दस मुकाबले खेले है जिसमे से उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली हालांकि अंक तालिका में अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है और उसका अगला मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अबु धाबी में होना है। दिल्ली अबु धाबी में अपने दोनों मुकाबले हारी है और ऐसे में रबादा ने उम्मीद जताई है कि अबु धाबी का मैदान टीम के लिए इस बार भाग्यशाली हो।