दुबई। आईपीएल के 13वें सत्र के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुकी आठों टीमों के खिलाड़ियों को अकेलापन सता रहा है।
आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना के अचानक दुबई से स्वदेश लौटने के पीछे यह बताया जा रहा है कि जैव सुरक्षा वातावरण में अकेले रहने की चिंता, टीम के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों के कोरोना से संक्रमित हो जाने और स्वदेश में एक निजी त्रासदी के चलते रैना वापस भारत लौट गए।
रैना टीम के दुबई पहुंचने के नौ दिन बाद ही स्वदेश लौट गए हैं। टूर्नामेंट को 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है लेकिन टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। रैना का युवा परिवार है और उनके दो बच्चे हैं।
समझा जाता है कि उन्होंने टीम प्रबंधन- सीईओ काशी विश्वनाथन, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को बताया है कि उनके लिए होटल के कमरे में अकेले रहना मुश्किल हो रहा है। रैना ही नहीं बल्कि चेन्नई टीम के अन्य सदस्यों को भी अपने होटल को लेकर परेशानी हो रही है जो शहर के एक वीरान इलाके में है।
रैना के फैसले ने टीम प्रबंधन को चौंकाया है क्योंकि रैना ने हाल ही में कहा था कि वह टीम को चौथा खिताब जीतने में मदद करेंगे। लेकिन अब उन्होंने टीम प्रबंधन को कहा था कि उनके लिए जैव सुरक्षा वातावरण में रहना मुश्किल हो रहा है। रैना ने हालांकि दुबई जाने से पहले 16 से 20 अगस्त तक चेन्नई में छह दिवसीय कैंप जैव सुरक्षा वातावरण में गुजारा था।
आईपीएल के कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टीम के खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने के तुरंत बाद हवाईअड्डे पर ही कोरोना वायरस की जांच करानी होती है। इसके बाद खिलाड़ियों को होटल में छह-दिनों की अनिवार्य क्वारंटीन अवधि के दौरान पहले, तीसरे और पांचवें दिन भी कोरोना वायरस की जांच करानी होती है। इन तीनों जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की अनुमति दी जाती है।
चेन्नई टीम ने अपने अभ्यास सत्र को एक सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया है। आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें कम से कम दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद उनके दो टेस्ट नेगेटिव होने चाहिए तभी वे टीम से जुड़ पाएंगे। इन सदस्यों को शेष ग्रुप से अलग कर आइसोलेशन में रखा जाएगा और यह भी देखा जाएगा कि इनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे।
अधिकतर खिलाड़ियों ने मार्च से कोई क्रिकेट नहीं खेला है और उन्हें अपनी क्षमता पर संदेह हो रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने हाल में कहा था कि उन्हें खुद पर संदेह होता है कि क्या वह गेंद की लाइन-लैंथ को पढ़ पाएंगे, कहीं वह धीमे हो गए तो और क्या वह कवर ड्राइव पहले की तरह लगा पाएंगे।
हालांकि अधिकतर टीमों ने अपने अभ्यास सत्र शुक्रवार और शनिवार को शुरू कर दिए हैं जबकि चेन्नई टीम एक सितम्बर के बाद से ही अभ्यास शुरू कर पाएगी। कुछ टीमें अपने खिलाड़ियों को प्रेरित और सकारात्मक रखने की कोशिश कर रही हैं जबकि कुछ टीमों के होटल निजी बीच के पास हैं लेकिन खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अभी अनुमति नहीं है।
कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों के लिए मनोवैज्ञानिक रखे हैं। बेंगलूरु टीम अपने साथ मनोविज्ञानी लाई है। मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को अपने पार्टनर को साथ यात्रा करने की अनुमति दी थी।