Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा - Sabguru News
होम Breaking IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा

0
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदा

दुबई। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 80 रन की शानदार पारी और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में दो झटकों के दम पर गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 49 रन से हराकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल कर ली।

मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया और कोलकाता को नौ विकेट पर 146 रन पर थाम लिया। मुंबई ने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली पांच विकेट की हार के बाद शानदार वापसी कर ली। कोलकाता ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की।

मैन ऑफ द मैच रोहित ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और वह 54 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर पारी के 18वें ओवर में आउट हुए। रोहित ने इन छह छक्कों के साथ आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए।

सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन का योगदान दिया। सौरभ तिवारी ने 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। क्विंटन डी कॉक मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। डी कॉक को युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने आउट किया। डी कॉक के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद रोहित और सूर्य ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।

सूर्य जब अपने अर्धशतक से तीन रन दूर थे कि इयोन मोर्गन के थ्रो पर रन आउट हो गए। सूर्य का विकेट 98 के स्कोर पर गिरा। रोहित ने फिर सौरभ तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। तिवारी को सुनील नारायण ने आउट किया।रोहित ने हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

रोहित को युवा गेंदबाज मावी ने 18वें ओवर में आउट किया। हार्दिक 19वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद को खेलने बैकफुट पर गए लेकिन उनका बल्ला बेल्स को छू गया और वह हिट विकेट हो गए। हार्दिक ने 13 गेंदों पर 18 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपना 150 वां मैच खेल रहे वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड ने सात गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाये। क्रुणाल पांड्या एक रन पर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन पर दो विकेट लिए जबकि नारायण ने 22 रन पर एक विकेट और रसेल ने 17 रन पर एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम एक बार भी मुकाबले नजर नहीं आयी। शुभमन गिल छह और सुनील नारायण सात रन बनाकर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक 23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए जबकि नीतीश राणा ने 18 गेंदों पर 24 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

कोलकाता को इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन शीर्ष क्रम की धीमी बल्लेबाजी से दबाव बन चुका था। रही सही कसर बुमराह ने 16वें ओवर में रसेल और मोर्गन को आउट कर पूरी कर दी। रसेल ने 11 और मोर्गन ने 16 रन बनाए। निखिल नाइक को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।

पैट कमिंस ने 18वें ओवर में जोरदार हाथ दिखाते हुए बुमराह की गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए। इन छक्कों ने अंतिम ओवरों में कुछ रोमांच पैदा किया। बुमराह के इस ओवर में कुल 27 रन गए। बुमराह ने पहले तीन ओवर में पात्र पांच रन दिए थे लेकिन इस ओवर के बाद उनके चार ओवर में 32 रन चले गए। बुमराह ने 32 रन पर दो विकेट लिए।

कमिंस 19वें ओवर में जेम्स पेटिनसन की गेंद पर आउट हुए। कमिंस ने मात्र 12 गेंदों में सर्वाधिक 33 रन बनाये। आखिरी ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर ने डाला। चाहर ने आखिरी गेंद पर शिवम मावी को स्टंप कर दिया। मुंबई की तरफ से बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, पेटिनसन और चाहर ने दो-दो विकेट लिए।