दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अमेरिका के चोटिल तेज गेंदबाज अली खान की जगह आईपीएल के शेष सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अली खान आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अमरीका के अली खान को चोटिल इंग्लिश गेंदबाज हैरी गुर्नी की जगह टीम में शामिल किया गया था।
कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसुरु के मुताबिक अली खान धीरे-धीरे चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समय रहते वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए जिसके कारण उनकी जगह टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया गया।
पाकिस्तान में जन्मे अली खान को कोलकाता की टीम ने आईपीएल-2020 के सत्र के लिए खरीदा था, लेकिन अली लीग का एक भी मैच नहीं खेल पाए और आईपीएल में पहले अमरीकी खिलाड़ी के रूप में खेलने का उनका सपना अधूरा ही रह गया।
गौरतलब है कि अली खान और टिम सेफर्ट दोनों ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग-2020 की चैंपियन टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। अली ने टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए थे जबकि सेफर्ट ने 109.91 स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाए थे।