स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। वहीं IPL 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। खास बात यह है कि उद्धघाटन मैच मौजूदा आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जायेगा।
मुंबई की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू मैदान और दर्शकों के बीच करेगी। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बाद करे हुए बताया दिल्ली टीम 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना मैच खेलने को तैयार है। इससे पहले खबरे आ रही थी कि टूर्नामेंट 1 अप्रैल से शुरू होगा।
मलतब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 मार्च को खेला जाना है। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 31 मार्च को खत्म होगी। वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर कराने के पक्ष में है क्योंकि उसका मानना है कि उससे दर्शकों को अच्छा व्यूइंग टाइम मिल सकेगा।