Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सितंबर में आईपीएल समाप्त करने की संभावनाएं तलाश रहा बीसीसीआई - Sabguru News
होम Breaking सितंबर में आईपीएल समाप्त करने की संभावनाएं तलाश रहा बीसीसीआई

सितंबर में आईपीएल समाप्त करने की संभावनाएं तलाश रहा बीसीसीआई

0
सितंबर में आईपीएल समाप्त करने की संभावनाएं तलाश रहा बीसीसीआई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बायो-बबल में कोरोना विस्फोट के बाद आईपीएल को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने पर शेष मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

आईपीएल 2021 के 60 में से 29 मुकाबले हो चुके हैं और अब बीसीसीआई बचे हुए 31 मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करने की संभावनाएं तलाश रहा है। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा कि सितंबर की विंडो पर विचार किया जा रहा है। तब तक इंग्लैंड-भारत श्रृंखला समाप्त हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए तैयार हो जाएंगे। इस छोटी विंडो पर विचार किया जा रहा है।

आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी इस संभावना को नहीं नकारा है। उन्होंने कहा कि अब हमें एक खिड़की की तलाश करनी होगी। अगर हमें एक मिलती है तो हम इसे पकड़ लेंगे। हमें यह देखना होगा कि क्या यह सितंबर में संभव है। हमें आईसीसी और अन्य बोर्ड की योजनाओं को देखने की जरूरत है। पटेल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा कि सितंबर काफी लंबी अवधि है और उस समय देखना होगा कि उस समय कोरोना की क्या स्थिति होती है।

भारत में कोरोना के प्रकोप के चलते यहां 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाला टी-20 विश्व कप भी संदेह के घेरे में है। भारत नामित मेजबान हैं, लेकिन यूएई को एक स्टैंड-बाय विकल्प के तौर पर रखा गया है। इससे पहले कुछ आईपीएल और बीसीसीआई अधिकारियों ने कुछ फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट के भविष्य पर उनके विचार जानने के लिए फोन किया था और उनमें से कुछ का मानना था इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए।

फिलहाल बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियां अपने-अपने टीम सदस्यों को सुरक्षित उनके घर भेजने की ओर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, रांची और दिल्ली के लिए चार्टर उड़ानों को बुक किया जा रहा है। वहीं बीसीसीआई ने टीमों को यह बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड द्वारा भारत पर यात्रा प्रतिबंध के बीच उनके खिलाड़ियों को भेजने के लिए विदेशी बोर्डों के साथ समन्वय कर रहा है।

उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) ने संयुक्त बयान में पुष्टि की है कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारत पर यात्रा प्रतिबंध के बीच खिलाड़ियों की वापसी के लिए कोई छूट की मांग नहीं कर रहे हैं।

इस बीच दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ियों को घर वापस आने की अनुमति है, हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइडलाइंस के मुताबिक उन्हें हाेम क्वारंटीन में रहना होगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि हम भारत में हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ करीब संपर्क में हैं, क्योंकि उनके लिए सुरक्षित घर लौटने की व्यवस्था की गई है।