मुंबई। आल राउंडर रवींद्र जडेजा (28 रन पर दो विकेट और चार कैच) और मोईन अली (सात रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में सोमवार को 45 रन से पराजित कर दिया।
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस (33), मोईन अली (26) और अंबाटी रायुडू (27) की आतिशी पारियों से 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को नौ विकेट पर 143 रन पर रोककर मुकाबला 45 रन से अपने नाम किया।
राजस्थान एक समय दो विकेट पर 87 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में था। उस समय जोस बटलर 49 रन बनाकर क्रीज पर थे लेकिन जडेजा ने 12वें ओवर की पहली खूबसूरत गेंद पर बटलर को बोल्ड कर दिया और फिर इसी ओवर में आखिरी गेंद पर शिवम् दुबे को पगबाधा कर दिया।
मोईन ने फिर डेविड मिलर, रियान पराग और क्रिस मौरिस को आउट कर मैच का रुख चेन्नई की तरफ मोड़ दिया। चेन्नई ने इस तरह तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की जबकि राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड 13 गेंदों में एक चौके के सहारे 10 रन बनाकर टीम के 25 के स्कोर पर आउट हो गए। डू प्लेसिस ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन वह 17 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर टीम के 45 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मोईन अली ने 20 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 26 रन बनाये और वह टीम के 78 के स्कोर पर आउट हुए।
रायुडू और सुरेश रैना ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रायुडू टीम के 123 और रैना 125 के स्कोर पर आउट हुए। रायुडू ने 17 गेंदों पर 27 रन में तीन छक्के मारे जबकि रैना ने 15 गेंदों पर 18 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों में दो चौकों के सहारे 18 रन और रवींद्र जडेजा ने सात गेंदों पर आठ रन बनाए।
सैम करेन ने छह गेंदों में एक छक्के की मदद से 13 रन और ड्वेन ब्रावो ने आठ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। चेन्नई के स्कोर में 14 अतिरिक्त रनों को भी योगदान रहा। राजस्थान की तरफ से चेतन सकारिया ने 36 रन पर तीन विकेट और क्रिस मौरिस ने 33 रन पर दो विकेट निकाले।
तेज गेंदबाज सैम करेन ने ओपनर मनन वोहरा और संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। सैमसन मात्र एक रन बनाकर ड्वेन ब्रावो को कैच दे बैठे। वोहरा ने 11 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। बटलर ने 35 गेंदों पर ने 49 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 20 रन और जयदेव उनादकट ने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। राजस्थान के कप्तान सैमसन ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों ने मध्य ओवरों में ज्यादा विकेट गंवाए और यह उनकी हार का प्रमुख कारण बना। मोईन अली को उनके 26 रन बनाने और सात रन पर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।