Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2021 : धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौंवीं बार फ़ाइनल में पहुंचाया - Sabguru News
होम Breaking IPL 2021 : धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौंवीं बार फ़ाइनल में पहुंचाया

IPL 2021 : धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौंवीं बार फ़ाइनल में पहुंचाया

0
IPL 2021 : धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौंवीं बार फ़ाइनल में पहुंचाया

दुबई। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की विस्फोटक पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को पहले क्वालीफायर में चार विकेट से जीत दिलाकर नौंवीं बार आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचा दिया।

दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60), कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 ) और शिमरॉन हेत्माएर (37) की आतिशी पारियों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन चेन्नई ने रोबिन उथप्पा (63), रुतुराज गायकवाड (70) और धोनी (नाबाद 18) की बेहतरीन पारियों से 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया और टीम फ़ाइनल में पहुंच गई।

चेन्नई पिछले सत्र में सबसे पहले प्लेऑफ की होड़ से बाहर हुई थी लेकिन इस बार वह सबसे पहले फ़ाइनल में पहुंचे। दिल्ली की उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं और उसे अभी दूसरे क्वालीफायर में होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पृथ्वी ने जोरदार शुरुआत की और उन्होंने 34 गेंदों पर 60 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान पृथ्वी ने इस आईपीएल का तीसरा अर्धशतक और ओवरआल अपना 15वां आईपीएल अर्धशतक बनाया। पृथ्वी ने 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। ऋषभ ने हेत्माएर के साथ 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हेत्माएर ने 24 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

पृथ्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और चेन्नई के तेज गेंदबाजों पर टूट पड़े। वह एक तरफ जहां बॉउंड्री लगा रहे थे तो दूसरी तरफ विकेट भी गिर रहे थे। शिखर धवन को जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने लपका। शिखर ने सात गेंदों में सात रन बनाए।

पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर आठ गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर हेजलवुड का दूसरा शिकार बने। अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। अक्षर 11 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोईन अली का शिकार बने। हेत्माएर को ड्वेन ब्रावो की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका। पृथ्वी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने लपका।

मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस को पहले ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया। एनरिक नोर्त्जे ने डू प्लेसिस को बोल्ड किया। डू प्लेसिस ने मात्र एक रन बनाया। गायकवाड और उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन की जबरदस्त साझेदारी की। सुरेश रैना की जगह एकादश में शामिल किये गए उथप्पा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 गेंदों पर 63 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए।

उथप्पा को श्रेयस अय्यर ने बॉउंड्री पर बेहतरीन कैच से आउट किया। टॉम करेन की गेंद पर अय्यर ने बॉउंड्री पर कैच पकड़ लिया लेकिन वह बॉउंड्री से बाहर जा रहे थे। अय्यर ने बॉउंड्री से बाहर जाने से पहले गेंद को अंदर उछाल दिया और बॉउंड्री से बाहर जाकर और फिर अंदर आकर आसानी से कैच पकड़ लिया। चौथे नंबर पर शार्दुल ठाकुर को देखकर सबको आश्चर्य हुआ। ठाकुर खाता खोले बिना इस ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर के हाथों कैच आउट हुए।

इस फैसले की अभी आलोचना हो रही थी कि अंबाटी रायुडू एक रन बनाकर अगले ओवर में अय्यर के बेहतरीन थ्रो पर कैगिसो रबादा के हाथों रन आउट हो गए। दिल्ली ने छह रन के अंतराल में तीन विकेट निकालकर मैच में वापसी कर ली। मोईन अली ने 12 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए और टीम के 160 के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले प्लेयर ऑफ द मैच बने गायकवाड ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। गायकवाड का विकेट 149 के स्कोर पर गिरा।

गायकवाड का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे धोनी ने आने के साथ आवेश खान की गेंद पर छक्का मारा। पारी के आखिरी ओवर में करेन ने पहली गेंद पर मोईन को आउट कर दिया लेकिन अगली गेंद पर धोनी ने चौका जड़ दिया। धोनी ने ही करेन की तीसरी गेंद पर और चौथी गेंद पर चौका मारकर चेन्नई को फ़ाइनल का टिकट दिला दिया।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पृथ्वी ने जोरदार शुरुआत की और उन्होंने 34 गेंदों पर 60 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान पृथ्वी ने इस आईपीएल का तीसरा अर्धशतक और ओवरआल अपना 15वां आईपीएल अर्धशतक बनाया। पृथ्वी ने 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। ऋषभ ने हेत्माएर के साथ 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हेत्माएर ने 24 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

पृथ्वी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और चेन्नई के तेज गेंदबाजों पर टूट पड़े। वह एक तरफ जहां बॉउंड्री लगा रहे थे तो दूसरी तरफ विकेट भी गिर रहे थे। शिखर धवन को जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने लपका। शिखर ने सात गेंदों में सात रन बनाए। पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर आठ गेंदों पर मात्र एक रन बनाकर हेजलवुड का दूसरा शिकार बने। अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। अक्षर 11 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोईन अली का शिकार बने। हेत्माएर को ड्वेन ब्रावो की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका। पृथ्वी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने लपका।

चेन्नई की तरफ से हेजलवुड ने 29 रन पर दो विकेट लिए जबकि जडेजा, मोईन और ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।