Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोविड 19 : आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - Sabguru News
होम Breaking कोविड 19 : आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोविड 19 : आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

0
कोविड 19 : आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। बायो बबल में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ताजा घटनाक्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड 19 परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

इन घटनाओं के कारण टूर्नामेंट पर पूरी तरह विचार किया गया। दोपहर करीब 12 बजे बीसीसीआई के शीर्ष बॉस को टूर्नामेंट के भाग्य पर अंतिम फैसला करना था, बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट को एक शहर में ले जाने पर विचार कर रहा था की लेकिन आईपीएल ढांचे में ताजा पॉजिटिव मामलों ने बीसीसीआई मैनेजर्स के पास ज्यादा सोचने के लिए कुछ नहीं छोड़ा।

समझा जाता है कि कुछ आईपीएल अधिकारियों ने कुछ फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट के भविष्य पर उनके विचार जानने के लिए फोन किए और उनमें कुछ का मानना था इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा यह फैसला सभी अंशधारकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

आईपीएल ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह फैसला टूर्नामेंट की संचालन परिषद और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने सर्वसम्मति से लिया है। बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और आईपीईएल के आयोजन में शामिल अन्य भागीदारों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती है। बयान के अनुसार यह फैसला सभी अंशधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बयान में कहा गया है कि यह काफी मुश्किल समय है खासतौर पर भारत में, हम टूर्नामेंट के जरिये कुछ सकारात्मकता और ख़ुशी लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टूर्नामेंट अब स्थगित कर दिया गया है और हर कोई अब इस मुश्किल समय में अपने परिवार और प्रियजनों के बीच जा सकता है।

बीसीसीआई अपने अधिकार के तहत आईपीएल 2021 के सभी भागीदारों की सुरक्षित और सफल वापसी की व्यवस्था करेगा। इस बीच बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने आईपीएल को स्थगित करने के फैसले को सही दिशा में उठाया एक कदम बताया।

उधर, आईपीएल के प्रसरणकर्ता स्टार इंडिया ने बीसीसीआई के आईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसला का समर्थन किया है। स्टार इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि हम बीसीसीआई केआईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसले का समर्थन करते हैं।

खिलाड़ियों, स्टाफ और आईपीएल से जुड़े हर व्यक्ति का स्वास्थ्य और सुरक्षा हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम बीसीसीआई, आईपीएल संचालन परिषद्, खिलाड़ियों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।

हम अपने कर्मचारियों, ऑन एयर टैलेंट, प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्ट क्र्यू के आभारी हैं जिन्होंने चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद आईपीएल 2021 का करोड़ों घरों में प्रसारण कर सकारात्मकता फैलाने का अपनी तरफ से भरपूर प्रयास किया।