पुणे। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसके कारण दिल्ली को गुजरात टाइटंस के हाथों शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात ने शुभमन गिल (84) की सर्वश्रेष्ठ पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी के बूते दिल्ली को 9 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया।
गुजरात के तेज गेंदबाजों लौकी फर्ग्युसन ने 28 रन पर चार और मोहम्मद शमी ने 30 रन पर दो विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। दिल्ली को इस तरह दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा जबकि गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे। ललित यादव का 25 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो जाना दिल्ली के लिए निर्णायक रहा। रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात ने पहले ओवर में मैथ्यू वेड का विकेट गंवाया लेकिन गिल ने इसके बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। गिल ने आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।
गिल ने दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 42 रन और हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। विजय शंकर ने 13 और पांड्या ने 27 गेंदों पर 31 रन बनाये। गिल ने फिर डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। मिलर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने आठ गेंदों में 14 रन बनाए।
दिल्ली की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 23 रन पर तीन विकेट और खलील अहमद ने 34 रन पर दो विकेट लिए।