Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IPL 2022 : बेंगलूरु सात विकेट से जीता, मुंबई की लगातार चौथी हार - Sabguru News
होम Breaking IPL 2022 : बेंगलूरु सात विकेट से जीता, मुंबई की लगातार चौथी हार

IPL 2022 : बेंगलूरु सात विकेट से जीता, मुंबई की लगातार चौथी हार

0
IPL 2022 : बेंगलूरु सात विकेट से जीता, मुंबई की लगातार चौथी हार

पुणे। अभिषेक शर्मा (66) के पहले अर्धशतक और विराट कोहली की 48 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से धूल चटा दी। मुंबई को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा जबकि बेंगलूरु ने चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की।

मुंबई ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (68) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत 2022 आईपीएल के 18वें मैच में 20 ओवर में छह विकेट 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन बेंगलूरु ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलूरु ने धीमी लेकिन 50 रन की सधी हुई शुरुआत की। जयदेव उनादकट ने बेंगलूरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी को आउट कर दिया। डु प्लेसी ने उनादकट की स्लोवर गेंद को खेल दिया सीधा लॉन्ग ऑन के हाथों में, डुप्लेसी गेंद को एलिवेशन नहीं दिला पाए और सूर्यकुमार ने कोई गलती नहीं की, उनादकट ने दिला दिया ब्रेकथ्रू। डुप्लेसी ने 24 गेंदों में एक चौके के सहारे 16 रन बनाए।

इसके बाद नए बल्लेबाज विराट कोहली और अनुज रावत ने कुछ बेहतरीन चौके लगाए और टीम की रन गति को तेजी दे दी। बेंगलूरु ने 12 ओवर में अपना स्कोर 86 रन पहुंचा दिया। अनुज ने 14 वें ओवर में 38 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। विराट ने बुमराह की छोटी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से पुल कर चौका जड़ दिया और टीम के 100 रन भी पूरे कर दिए।

बासिल थम्पी के पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद को विराट ने पुल किया लेकिन देवाल्ड ब्रेविस ने डीप स्क्वायर लेग पर कैच छोड़ दिया और गेंद निकल गई चौके के लिए। आखिरी पांच ओवर में बेंगलूरु को जीत के लिए चाहिए थे 41 रन। अनुज ने पोलार्ड पर 16वें ओवर में पुल कर शानदार छक्का जड़ा।

चार ओवर में जीत का आंकड़ा आ गया 30 रन। अनुज ने अगले ओवर में जयदेव उनादकट पर भी छक्का मार दिया। अनुज इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरा रन चुराने की कोशिश में सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। अनुज ने 47 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

अब बेंगलुरु को 18 गेंदों में 21 रन की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर बुमराह पर छक्का जड़ दिया। बेंगलूरु के लिए फासला अब 12 गेंदों पर आठ रन का रह गया। विराट 19वें ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा हो गए। विराट रिव्यू के लिए गए, वह कन्फर्म हैं कि बल्ले का किनारा लगा है, फ्रंटफुट पर आकर खेला था, गुड लेंथ गेंद को, पड़ने के बाद अंदर आई थी, रिव्यू मे पता चला कि गेंद एक साथ ही बल्ले और पैड पर लगी थी, इसलिए थर्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने आने के साथ ही लगातार दो चौके मारे और मैच समाप्त कर दिया।

इससे पहले बेंगलूरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए मुंबई को लगातार झटके देते हुए उसे दबाव में ला दिया। मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले पावरप्ले (पहले छह) में विकेट बचा कर रखने के बाद मुंबई ने 10वें ओवर तक लगातार छह विकेट गंवा दिए।

50 के स्कोर पर कप्तान रोहित, 60 के स्कोर पर देवाल्ड ब्रेविस और फिर 62 के स्कोर किशन, तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई के इकट्ठे तीन विकेट गिरे। कठिन परिस्थितियों के बावजूद सूर्यकुमार ने अकेले अपने दम पर टीम को संकट से निकाला। उन्होंने पहले जुझारू तरीके से खेलते हुए क्रीज पर पैर जमाए और फिर विस्फोटक अंदाज में चौके-छक्के जड़ते हुए टीम को 151 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सूर्य ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

सूर्यकुमार ने पांच चौकों और छह छक्कों के दम पर 37 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। जयदेव उनादकट ने दूसरे छोर पर विकेट बचा कर उनका बखूबी साथ दिया। इससे पहले रोहित ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 15 गेंदों पर 26 और ईशान किशन ने तीन चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।

गेंदबाजी में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने सफल गेंदबाजी की। हर्षल ने जहां चार ओवर में 23 रन पर दो, वहीं हसरंगा ने चार ओवर में 28 रन पर दो विकेट लिए। आकाशदीप ने भी चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट लिया।