स्पोर्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, जिसके चलते टीम में कुछ अहम बदलाव किये है। बेंगलुरु ने मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को पद से हटा दिया। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर साइमन कैटिच को मुख्य कोच बनाया।
बता दें कि हेसन पिछले सीजन में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच थे और हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया का हेड कोच के लिए भी आवेदन किया था। वहीं साइमन कैटिच दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं।
याद दिला दें, विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु पिछले सीजन में आखिरी पायदान पर रही थी। टीम इससे पहले 2016 में फाइनल तक पहुंची थी। वहीं बेंगलुरु के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि एक कोच के मॉडल पर लौटने का मकसद यह है कि फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन चाहती है।