मुंबई। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सत्र के आयोजन को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा है कि बेशक आईपीएल के लिए दर्शक बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन कोरोना वायरस के कारण बनी वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिना दर्शकों के आईपीएल कराना सही विकल्प रहेगा।
हरभजन ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा कि दर्शक खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन अगर स्थिति अनुकूल नहीं होती है तो मुझे बिना दर्शकों के खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। हां, निस्संदेह एक खिलाड़ी के तौर पर खाली मैदान में खेलने में वो भावना नहीं आएगी लेकिन इससे हर प्रशंसक को टीवी पर आईपीएल देखने की प्रेरणा मिलेगी।
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि अगर आयोजन होता है तो हमें हर तरह की सावधानी बरतनी होगी और मैदानों, होटल, उड़ानों के सेनिटाइजेशन द्वारा हमें खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। जब सब ठीक हो तब हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए।”
टर्बनेटर के नाम से मशहूर खिलाड़ी ने कहा कि मैं मैचों को बहुत याद कर रहा हूं और उम्मीद कर रहा था कि एक साल बाद मैं सभी 17 मुकाबले खेलूंगा। मैं मैदान में अन्य खिलाड़ियों से मुलाक़ात, प्रशंसकों द्वारा अभिवादन और बाइक तथा बस की यात्रा करना बहुत याद कर रहा हूं और मुझे लगता है कि हर प्रशंसक भी इसी का इंतजार कर रहे होंगे।
उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते है कि आईपीएल का जल्द आयोजन हो और तब तक वह खुद को फिट रख रहे हैं। आईपीएल का आयोजन दरसल पहले 29 मार्च को होना था जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण आयोजन को 15 अप्रेल तक स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी जिसके बाद एक बार फिर आईपीएल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।