जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में पुलिस ने आनलाईन अन्र्तराष्ट्रीय सट्टा लगाने का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चार करोड़ रूपए बरामद किए।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर की गठित टीम को जानकारी मिली कि इण्डियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टे के अपराध में लिप्त संगठित गिरोह द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में एकत्रित की गई राशि को खुर्द-बुर्द करने की फिराक में चार दिवारी क्षेत्र में इस धंधे में लिप्त व्यक्ति एकत्रित होने की सूचना मिली थी। ये धार्मिक अभिवादन जैसे जय माता दी, जय गोविंद देव जी, बालाजी महाराज की जय, आदि को बडी चतुराई से सट्टेबाज व्हाट्सएप समूह और कोड का उल्लेख करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच पर आनलाईन सट्टा लगाने तथा दुबई से कनेक्शन की सूचना पर मौके पर जाकर दो गुजरात के राजकोट जिले के गोंड़ल निवासी रणधीरसिंह एवं अजमेर जिले में मदनगंज के रहने वाले कृपालसिंह जोधा, टोडरमल राठौड निवासी सिरसी रोड भांकरोटा जयपुर, ईश्वर सिंह राजपूतनिवासी ग्राम घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुन्झुनू को 4 करोड 18 लाख 80 हजार 500 रूपए की नगदी, रूपए गिनने की दो मशीने, केलकुलेटर, 9 मोबाईल एवं उपकरणों सहित दस्तयाब किया गया।