Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईरानी हैकरों ने लगाई अमरीका की सरकारी वेबसाइट में सेंध - Sabguru News
होम World Europe/America ईरानी हैकरों ने लगाई अमरीका की सरकारी वेबसाइट में सेंध

ईरानी हैकरों ने लगाई अमरीका की सरकारी वेबसाइट में सेंध

0
ईरानी हैकरों ने लगाई अमरीका की सरकारी वेबसाइट में सेंध

मॉस्को। ईरान के हैकरों के समूह ‘ईरान साइबर सिक्योरिटी ग्रुप’ ने अमरीका में फेडरल डिपॉजिटरी लाइब्रेरी प्रोग्राम द्वारा संचालित एक सरकारी वेबसाइट में कथित सेंध लगाई है।

बीएनओ न्यूज़ आउटलेट ने बताया कि कथित ईरानी हैकरों ने चेतावनी दी है कि अमरीकी सरकार की वेबसाइट पर हमला ईरान की साइबर क्षमता का ‘छोटा हिस्सा’ भर है। आउटलेट ने वेबसाइट पर नजर आ रहा एक बैनर भी प्रकाशित किया जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेहरे पर मारा जा रहा है और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई की तस्वीर है।

बैनर पर लिखा हुआ है कि हम इस क्षेत्र में अपने दोस्तों का समर्थन करना बंद नहीं करेंगे। फिलिस्तीन के दबे-कुचले लोग, यमन के दमित लोग, सीरिया के लोग और वहां की सरकार, इराक की जनता और सरकार, बहरीन के दबे-कुचले लोग तथा लेबनान और फिलीस्तीन के सच्चे मुजाहिदीनों को हम हमेशा समर्थ देते रहेंगे।

अमरीका के गृह सुरक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि वह ईरान से किसी भी संभावित खतरे की निगरानी कर रहा है। विभाग के राष्ट्रीय आतंकवाद परामर्श प्रणाली बुलेटिन ने कहा कि ईरान महत्वपूर्ण अमरीकी बुनियादी ढांचे के पर हानिकारक प्रभावों वाले साइबर हमले करने में सक्षम है।

गौरतलब है कि अमरीका ने बगदाद में शुक्रवार को ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की सेना के कमांडर मेजर नजरल कासिम सुलेमानी को मार दिया और ईरान ने इस हत्या का बदला लेने का संकल्प लिया है।