इस्लामाबाद । ईरान के परमाणु मसले को लेकर अमेरिका और अन्य देशों के साथ चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने ईरान सरकार को अपनी तरह से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए सभी पक्षाें से उस समझौते का सम्मान करने का आग्रह किया है।
पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के सरकार बनाने के बाद यहां की यात्रा पर आए ईरानी विदेश मंत्री जावेद जारिफ के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोनों देशों के बीच अभिन्न संबंधोें का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से इन्हें और मजबूती देने का प्रयास करेंगें ताकि दोनों देशों को लाभ पहुंच सके।
पाकिस्तानी दैनिक समाचार पत्र ‘ द डान ’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है“ श्री खान नेे कहा कि दोनों देश इस क्षेत्र की आपसी समृद्धि और वृद्धि के लिए अहम भूमिका अदा करते रहें हैं और इन्हीं संबंधों की वजह से आपसी संपर्क बढ़ा है और इस क्षेत्र में दोनों देशों की काफी अहमियत है।”