तेहरान। ईरान ने अमरीका खुफिया एजेंसी सीआईए और इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी प्रदान करने के जुर्म में अपने ही एक नागरिक को मौत की सजा सुनाई है। सुलेमानी के बारे में दी गई जानकारी की मदद से अमरीका उस पर हमला कर सका जिसमें उसकी माैत हो गई।
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग ने देश की न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली के हवाले से मंगलवार को कहा कि महमूद मौसावी मज्द को मौत की सजा सुनाई गई है। वह इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कुद्स फार्स के भीतर अमरीकी डॉलर के लिए जासूसी कर रहा था। उसने कासिम सुलेमानी की गतिविधि और ठिकाने के बारे में दुश्मनों को जानकारी दी थी।
महमूद मौसावी को जल्द ही यह सजा दिए जाने का अनुमान है। गौरतलब है कि तीन जनवरी को बगदाद में सुलेमानी के विमान के उतरने के तुरंत बाद हुए अमेरिकी हमले में उसकी मौत हो गई।