पेरिस | ईरान ने कहा कि वह 2015 के परमाणु समझौते पर स्थिति स्पष्ट हो जाने तक परमाणु पर्यवेक्षकों से पूर्ण सहयोग नहीं करेगा।
ईरान के संयुक्त राष्ट्र दूत ने कहा समझौते में शामिल देश ने ईरान को यूरेनियम संवर्धन की दिशा में आगे बढ़ने पर संकेतक चेतावनी दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री यसेव ले द्रिन ने कहा है कि परमाणु समझौते की रूपरेखा के भीतर आने वाले कदम के रूप में यह खतरे की रेखा तक पहुंच गया है।
इस बीच ईरान ने यूरेनियम संवर्धन करने वाले अत्याधुनिक अपकेन्द्रण यंत्र का निर्माण करने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने कहा है कि उन्होंने समझौते खत्म होने की स्थिति में यूरेनियम संवर्धन क्षमता बढ़ाने की तैयारी करने के आदेश दे दिये हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते 2015 से बाहर निकलने के बाद यूरोपीय देश इस समझौते को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने अमेरिकी अधिकारियों से पत्र व्यवहार करके समझौते पर अपनी वचनबद्धता को बनाये रखने के लिए दबाव डाला है।