तेहरान । ईरान पत्रकार जमाल खशोगगी मामले को लेकर अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब में उत्पन्न स्थिति पर चुप्पी साधे हुए है।
ईरान सरकार ने बुधवार को खशोगगी की कथित हत्या पर कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं दिया। खशोगगी दो अक्टूबर को इस्ताम्बुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गया था।
एक संवाददाता सम्मेलन दौरान प्रश्नों से परेशान, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घसेमी ने कहा कि ईरान इस घटना को लेकर उत्पन्न स्थिति की निगरानी कर रहा है।
अरमान अखबार के लेखकों में से एक रेजा घबीश्वी ने इस मामले में ईरान के नेताओं की चुप्पी को स्वीकार किया। घबीश्वी ने बताया कि खशोगगी ईरान का कोई मित्र नहीं था, देश के यमन, सीरिया और इराक में विदेशी हस्तक्षेप की दृढ़ता से आलोचना की।