Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक
होम World Other World News इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक

इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक

0
इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक
इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक
इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक
इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल समझौता नहीं हुआ शुरू: इराक

बसरा | इराक के तेल मंत्री जबर-अल-लोइबी ने कहा है कि इराक-ईरान के बीच कच्चे तेल के आदान-प्रदान को लेकर किया गया समझौता तकनीकी कारणों से अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

लोइबी ने ईरान के तेल मंत्रालय के बयान का खंडन करते हुए बुधवार को यह जानकारी दी। रविवार को ईरान के तेल मंत्रालय ने समाचार एजेंसी सहाना को कहा था कि दोनों देशों के बीच तेल का आदान-प्रदान शुरू हो गया है।

इराक-ईरान के बीच पिछले वर्ष हुए तेल विनिमय समझौते के अनुसार इराक उत्तरी किरकुक तेल क्षेत्र से कच्चा तेल रिफाइनरी के इस्तेमाल के लिए ईरान भेजेगा और बदले में ईरान समान मात्रा में तेल इराक के दक्षिणी बंदरगाहों को भेजेगा।

लोइबी ने रायटर को बताया कि तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक 23 जून को होगी लेकिन इसमें तेल की कीमतों को स्थिर करने के लिए उत्पादन बढ़ाने का मुद्दा बैठक के एजेंडे में नहीं है।