बगदाद । इराक ने देश के उत्तरी इलाके में बार-बार हवाई सीमा के उल्लंघन को लेकर तुर्की के राजदूत को तलब किया है।
इराक के विदेश मंत्रालय ने तुर्की के राजदूत को एक पत्र सौंप कर इस संबंध में विरोध दर्ज कराया। मंत्रालय ने शुक्रबार को जारी एक बयान में कहा, “मंत्रालय उत्तरी इराक के सिंजर माउंटेन और मखमूर क्षेत्रों को लक्षित करके तुर्की द्वारा कई बार-बार किये जा रहे हवाई सीमा के उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है। उसके इस कदम से जानमाल को नुकसान पहुंच रहा है।”
बयान में कहा गया,“इस तरह की कार्रवाई इराक की संप्रभुता और उसके नागरिकों की सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन है। साथ ही, तुर्की का यह कदम अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों के खिलाफ भी है।” मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि वह अपनी सरजमीं को पड़ोसी देशों के खिलाफ काईवाई के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा।