बगदाद। इराक के करबला शहर में सोमवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 18 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लाेग घायल हो गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यह जानकारी दी है।
मानवाधिकार आयाेग के प्रवक्ता अली बायाती ने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विभिन्न समूहों तथा गैर सरकारी संगठनों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि इराक में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन इस माह की शुरूआत में हुए थे और देखते ही देखते इन्हाेंने उग्र रूप धारण कर लिया है। प्रदर्शनकारी सरकार की बर्खास्तगी, आर्थिक सुधारों, बेहतर जीवन परिस्थितियों, सामाजिक सुधारों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार काफी चिंतित हैं और उसने बगदाद में कर्फ्यू लगाने की घोषणा काफी पहले ही कर दी थी तथा इंटरनेट सेवा को भी स्थगित कर दिया था। इस स्थिति को देखते हुए ईरान के साथ लगती इराकी सीमा पर कईं चौकियों को बंद कर दिया गया है।