मॉस्को। इराक के ईरान समर्थित हशद अल-शाबी लड़ाका समूह ने उत्तरी इराक के नीनवे प्रांत में रविवार को विद्युत पारेषण टावरों पर इस्लामिक स्टेट के एक हमले की योजना विफल कर दिया।
समूह ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि उसके बलों ने आईएस आतंकवादियों द्वारा नीनवे प्रांत के दक्षिण में विद्युत पारेषण टावरों में विस्फोट के प्रयास को रोका है। सुरक्षा अभियान के दौरान विस्फोट के लिए तैयार किए गए तीन शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण पाए गए हैं।
इराकी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हाल के दिनों में देश की ऊर्जा प्रणाली के खिलाफ कई आतंकवादी हमले हुए हैं जिसके परिणामस्वरूप 61 मुख्य बिजली पारेषण लाइनें नष्ट हो गई और सात लोगों की मौत हो गई।
वर्ष 2017 में इराक में पराजित घोषित आईएस अब भी अरब जगत के विभिन्न हिस्सों और उसके बाहर आतंकवादी अभियान चलाता है।