पटना। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को रेलवे टेंडर में अनियमितता बरतने के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।
सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि ब्यूरो की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गई और राबड़ी देवी से अकेले में करीब चार घंटे तक रेलवे टेंडर अनियमितता मामले में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में राबड़ी देवी से कई सवाल किए गए जिसमें से वह अधिकांश का जवाब नहीं दे सकीं।
सूत्रों ने बताया कि राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई ने कोई छापा नहीं मारा है। उनके आवास पर कोई तलाशी भी नहीं हुई है। सिर्फ राबड़ी देवी से पूछताछ की गई है।
सीबीआई की टीम जब राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही थी उस समय यादव के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी आवास परिसर में ही मौजूद थे। इसके कारण शुरुआती खबर में सूचना मिली थी कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव से ही पूछताछ की है।