Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केविन ओ'ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा - Sabguru News
होम Sports Cricket केविन ओ’ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

केविन ओ’ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

0
केविन ओ’ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

डबलिन। आयरलैंड के दिग्गज ऑल-राउंडर केविन ओ’ब्रायन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

आयरलैंड में क्रिकेट की रूपरेखा बदलने वाले ओ’ब्रायन ने 2006 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। आयरलैंड के सह-सदस्य से टेस्ट मैच टीम बनने के सफर में ओ’ब्रायन का किरदार बेहद अहम रहा था। आयरिश दिग्गज ने अपने दो दशक के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ओ’ब्रायन एकदिवसीय मैचों में आयरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट (114) लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा आईसीसी पुरुष विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। ओ’ब्रायन ने विश्व कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 327 रन का पीछा करते हुए 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

उन्होंने इस पारी में 13 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 63 गेंदों पर 113 रन बनाए थे और अपनी टीम को ऐतिहासिक विश्व कप जीत दिलाई थी। ओ’ब्रायन टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड के पहले और एकलौते शतकवीर भी हैं। उन्होंने 14 मई 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में खेले गये टेस्ट मैच में 118 रन की पारी खेली थी।

अड़तीस वर्षीय ओ’ब्रायन अपने सुसज्जित करियर को अलविदा कहते हुए पहले ही कोचिंग की ओर बढ़ गए हैं। वह इस समय एस्टोनिया के परामर्शदाता की भूमिका निभा रहे हैं, जो टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफिकेशन की तैयारी कर रही है।