श्रीनगर। आतंकवादियों की धमकियों के मद्देनजर सरकार की सलाह के बाद जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के क्रिकेटर इरफ़ान पठान और अन्य सपोर्ट स्टाफ को जल्द से जल्द राज्य से चले जाने को कहा गया है।
देश के विभिन्न भागों से यहां मौजूद लगभग 100 क्रिकेटरों को भी घाटी को जल्द छोड़ने के लिए कहा गया है। इस बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ ने विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के अभ्यास सत्रों सहित सभी क्रिकेट गतिविधियां निलंबित करने का फैसला किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर टीम के साथ खिलाड़ी और मेंटर के रूप में जुड़े पठान, कोच मिलाप मेवाड़ा और ट्रेनर सुदर्शन वीपी रविवार को घाटी छोड़ देंगे। सूत्रों ने कहा कि पठान और अन्य सपोर्ट स्टाफ को जम्मू-कश्मीर छोड़ने की सलाह दी गई है।