Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Irobot's new robotic cleaner Roomba I7 Plus Launch - आईरोबोट का नया रोबोटिक क्लीनर रूम्बा आई7 प्लस लाँच - Sabguru News
होम Business आईरोबोट का नया रोबोटिक क्लीनर रूम्बा आई7 प्लस लाँच

आईरोबोट का नया रोबोटिक क्लीनर रूम्बा आई7 प्लस लाँच

0
आईरोबोट का नया रोबोटिक क्लीनर रूम्बा आई7 प्लस लाँच
Irobot's new robotic cleaner Roomba I7 Plus Launch
Irobot's new robotic cleaner Roomba I7 Plus Launch
Irobot’s new robotic cleaner Roomba I7 Plus Launch

नयी दिल्ली । कंज्यूमर रोबोट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी आईरोबोट कॉर्पोरेशन ने घरेलू उपयोग के लिये दो नये रोबोटिक क्लिनिंग उत्पाद रूम्बा आई 7 और रूम्बा आई 7 प्लस को भारत में लाँच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने गुरुवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि रूम्बा आई7 प्लस रोबोट वैक्यूम, क्लीन बेस ऑटोमेटिक डर्ट डिस्पोज़ल के साथ उपलब्ध होगा। रूम्बा आई7 प्लस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में इंटेलीजेंस एवं ऑटोमेशन पर जोर दिया गया है जिसमें घर के फ्लोर के पूरे क्षेत्रफल को माप लेता है। इसमें सफाई के काम को कस्टमाइज़ करने की भी सुविधा दी गयी है और रोबोट को अपनी आवाज़ या आईरोबोट होम ऐप द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह उपकरण सफाई का काम खत्म होने के बाद अपने डस्टबिन को क्लीन बेस में खाली भी कर लेता है।

आईरोबोट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोलिन ऐंगल ने कहा कि घर के फ्लोर प्लान के मुताबिक काम करने की क्षमता तथा ऑटोमेटिक डर्ट डिस्पोज़ल की नई विशेषता के साथ आईरोबोट रूम्बा आई7 प्लस अब तक के सबसे उन्नत रोबोटिक वैक्यूम है।

उन्होंने कहा कि दोनों नये रोबोटिक वैक्यूूम 21 फरवरी से बाजार में उपलब्ध होगा। इसकी शुरूआती कीमत 69,900 रुपये है और रूम्बा आई 7 प्लस की रोबोट वैक्यूम और क्लीन बेस के साथ कीमत 89,900 रुपये है। रूम्बा आई7 प्लस अलेक्सा ऐनेबल्ड उपकरणों के साथ भी काम करता है, और यह एकमात्र ऐसा रोबोट वैक्यूम है जो अपने प्रयोक्ताओं को वाॅयस कमांड के जरिए कमरों के नाम से उन्हें साफ करने की सुविधा देता है।