Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर मेले के दौरान सरकारी ठेकों पर अनियमितता का आरोप - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर मेले के दौरान सरकारी ठेकों पर अनियमितता का आरोप

पुष्कर मेले के दौरान सरकारी ठेकों पर अनियमितता का आरोप

0
पुष्कर मेले के दौरान सरकारी ठेकों पर अनियमितता का आरोप

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक माह का प्रसिद्व अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2021 अभी पूरी तरह सिमटा भी नहीं है कि मेले के दौरान सरकारी ठेकों पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप सामने आने लगे हैं।

पुष्कर नगरपालिका द्वारा जारी निविदाएं और कार्यादेश को लेकर पार्षद रवि बाबा ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को एक ज्ञापन सौंपकर मेले के लिए किए गए ठेकों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने अपने ज्ञापन में पुष्कर नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सफाई, लाईट, टेंट, बैरिकेडिंग, आवारा जानवरों की घुसपैठ सहित पुष्कर सरोवर में लाल झंडियों जैसे कार्य की जांच की मांग की है।

पार्षद बाबा का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा किए गए टेण्डर तथा कार्य आदेश में बड़ी मात्रा में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार उजागर होगा। चूंकि मेले के नाम पर जनता के पैसे का सीधा दुरुपयोग दिखाई दे रहा है, इसलिए निविदाओं में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए। पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने पार्षद को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।