अजमेर। इंडियन रेलवे टिकिट चैकिंग स्टाफ ऑर्गेजाइज़ेशन (IRTCSO) का चौथा महाधिवेशन ‘मंथन’ 5 सितम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टडियम में होगा, जिसमें अजमेर मंडल से करीब 50 पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगे।
जोन के उपाध्यक्ष एवं अजमेर मंडल सचिव राजेश यादव के मुताबिक मुख्य रूप से टिकिट चैकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा पुनः दिलाने के लिए रेल मंत्री सहित रेलवे के आला अधिकारियों के सामने आवाज़ बुलंद की जाएगी। ब्रिटिश काल में चैकिंग स्टाफ से रनिंग स्टाफ का दर्जा छीन कर उनके अधिकारों का हनन किया गया था औऱ ये सजा वे आज तक भुगत रहे हैं।
इसके अतिरिक्त चैकिंग स्टाफ की सुरक्षा, यात्रियों द्वारा की जाने वाली झूठी शिकायतों, वर्दी भत्ता सहित विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की जाएगी।
अधिवेशन में देश भर से रनिंग स्टाफ जुटेगा, जिसमें अजमेर से गौरव मिलक, अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष मयंक कुमार, उपाध्यक्ष टीएस सेठी सहित मंडल के करीब 50 पदाधिकारी शिरकत करेंगे।