दुशानबे। मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में एक कार ने साइकिल सवार लोगों को रौंद डाला जिसमें पश्चिम देशों के चार साइकिल चालकों की मौत हो गई। ताजिकिस्तान के गृह मंत्री रमाजन राखिमजोडा और अमरीकी दूतावास ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। यह हमला रविवार को हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में मारे गए पर्यटक अमरीका, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड के नागरिक हैं। इस हमले में तीन साइकिल चालक घायल भी हुए हैं। घायल हुए साइकिल चालक स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और फ्रांस से ताल्लुक रखते हैं। साइकिल चालकों पर पहले चाकुओं से भी हमला किया गया। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने ताजिकिस्तान में साइकिल चालकों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘अमाक’ ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईएस ने अपने इस दावे के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है। वक्तव्य के मुताबिक आईएस के लड़ाकों ने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया।