Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईएस ने सऊदी अरब में सुरक्षा चौकी पर हमले की ली जिम्मेदारी
होम Headlines आईएस ने सऊदी अरब में सुरक्षा चौकी पर हमले की ली जिम्मेदारी

आईएस ने सऊदी अरब में सुरक्षा चौकी पर हमले की ली जिम्मेदारी

0
आईएस ने सऊदी अरब में सुरक्षा चौकी पर हमले की ली जिम्मेदारी
IS claims responsibility for Saudi Arabia security checkpoint attack
IS claims responsibility for Saudi Arabia security checkpoint attack

काहिरा। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रविवार को सऊदी अरब में सुरक्षा चौकी पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

समूह के ऑनलाइन प्रकाशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईएस ने अपने समाचारपत्र अल-नबा में बताया कि बुरैदाह शहर में पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले में उसके तीन लड़ाके भी मारे गए। हालांकि संगठन ने अपने दावे के पक्ष में कोई सबूत नहीं पेश किया है। कासिम का क्षेत्र विचारधारा के लिहाज से काफी संकीर्ण माना जाता है और यहां सुन्नी मुसलमानाें का वहाबी स्कूल है।

गौरतलब है कि सरकारी संवाद समिति एसपीए के मुताबिक सऊदी अरब के कासिम प्रांत के बुरैदाह शहर में रविवार को एक सुरक्षा चौकी पर अचानक किए गए हमले में एक सुरक्षा गार्ड और एक विदेशी नागरिक की माैत हो गई थी।