Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
समुद्र की गहराइयों में दफन किया गया अबू बकर अल बगदादी का शव - Sabguru News
होम World Europe/America समुद्र की गहराइयों में दफन किया गया अबू बकर अल बगदादी का शव

समुद्र की गहराइयों में दफन किया गया अबू बकर अल बगदादी का शव

0
समुद्र की गहराइयों में दफन किया गया अबू बकर अल बगदादी का शव

वाशिंगटन। अमरीका ने सीरिया में अमरीकी विशेष सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के शव काे समुद्र में दफन कर दिया है।

अमरीकी सरकार के सूत्रों ने बताया कि बगदादी के शव काे अमेरिका की मानक प्रक्रिया और सशस्त्र संघर्ष के कानून के तहत समुचित तरीके से इस्लामी रीति रिवाजों के अनुसार समुुद्र में दफन कर दिया गया।

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि उसे किस जगह पर दफन किया गया अथवा इस प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि बगदादी के शव को विमान से समुद्र में डाल दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि बगदादी के शव को फोरेंसिक डीएनए जांच के लिए एक सुरक्षित केंद्र ले जाया गया था ताकि उसकी पहचान की पुष्टि की जा सके। उसके बाद उसे दफन कर दिया गया।

इससे पहले अलकायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन को इसी तरह समुद्र में दफनाया गया था लेकिन उसे दफन करने से पहले काफी लंबी प्रक्रिया अपनाई गई थी। उसके शव को विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन से समुद्र में ले जाया गया और सफेद चादर में लपेट पर समुद्र में डाल दिया गया। लादेन 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमरीकी कार्रवाई में मारा गया था।

सूत्रों ने बताया कि बगदादी को जिस जगह मारा गया, वहां से कुछ सामान भी मिला है लेकिन उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि अमरीकी बलों ने बगदादी के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमरीका के विशेष बलों के हमले में बगदादी के मारे जाने की घोषणा की थी।

बताया गया था कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के स्वान दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन अन्य को उड़ा लिया था। अमरीका ने सोमवार को आईएस प्रवक्ता अबु अल हसन मुहाजिर के भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे जाने की पुष्टि की है।