दमिश्क। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पूर्वी सीरिया में अमरीका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के 70 लड़ाकों की हत्या कर दी।
शिन्हुआ ने मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि आईएस ने शुक्रवार और शनिवार को एसडीएफ पर हमले करके 70 लड़ाकों की हत्या कर दी। इस दौरान आतंकवादी संगठन ने दीर अल जोउर के उन इलाकाें पर फिर से कब्जा कर लिया जहां से एसडीएफ के लड़ाकाें ने पहले उन्हें खदेड़ दिया था।
मानवाधिकार संगठन ने बताया कि एसडीएफ को समर्थन दे रहे अमरीका नीत गठबंधन के लड़ाकू विमान आईएस के हमले के दौरान मौसम खराब होने के कारण लड़ाकों की मदद नहीं कर सके।
उसने बताया कि इराक की सीमा से सटे दीर अल जोउर के पूर्वी इलाके के कुछ शहरों में अभी भी आईएस के लगभग 4000 आतंकवादी मौजूद हैं। यह हमला 2017 की शुरुआत से अब तक एसडीएफ के खिलाफ आईएस का सबसे हिंसक हमला था। हमले के बाद से 10 लड़ाके लापता भी हैं।