इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने एक सार्वजनिक रैली के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी को धमकी देने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर अदालत की अवमानना कार्रवाई के तहत मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उच्च न्यायालय ने खान के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही का संज्ञान लिया और यह नोटिस जारी। जियो टीवी ने कानूनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि यह मुद्दा खान को चुनाव के लिए अयोग्य ठहरा सकता है।
न्यायमूर्ति मोहसिन अख्तर कयानी, न्यायमूर्ति बाबर सत्तार और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की पीठ ने खान को व्यक्तिगत रूप से 31 अगस्त को तलब किया है। इस पीठ को बड़ा करने के लिए मामले को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया गया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने 20 अगस्त को संघीय राजधानी में एक रैली का आयोजन अपने चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल के हिरासत में प्रताड़ित करने के दावे के बाद उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया था। उन्होंने रैली में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ गिल को हिरासत में भेजने वाली अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को भी धमकी दी थी।