तेल अवीव। येर लापिद ने इजराइल के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है।
मध्यमार्गी पार्टी के प्रमुख लापिद का अभ्युदय पूर्व प्रधानमंत्री नफताली बेनेट के साथ बनाए गठबंधन के पतन के बाद हुआ है। इससे पहले बेनेट ने मौजूदा समझौते के मुताबिक लापिद को गुरुवार को सत्ता सौँप दी।
लापिद ने कहा है कि वह फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष के दो-राज्य समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अंतरिम नेता के रूप में उनके द्वारा कोई नई पहल शुरू करने की संभावना नहीं है।
अनठावन वर्षीय लापिद पूर्व टीवी समाचार एंकर हैं, जिन्होंने पिछले जून में इज़राइल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता बेंजामिन नेतन्याहू को बाहर कर दिया था।