तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने रविवार को देश की संसद नैस्ट में गठबंधन सरकार प्रस्तुत की और इसी के साथ देश के इतिहास के चले आ रहे सबसे लम्बे राजनीतिक संकट का भी अंत हो गया।
संसद में अपने सम्बोधिन में नेतान्याहू ने कहा कि नई सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करने के अलावा कुछ भी कृत्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश के प्रयासों को नुकसान पहुंचाएगा। देश में यदि चौथी बार चुनाव होते हैं तो उसका खर्च 56 करोड़ पचास लाख डॉलर होगा।
नई सरकार बनाने के लिए नेतन्याहू ने आधिकारिक तौर पर अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज़ के साथ उन शर्तों पर सहमति व्यक्त की जिन्हें वह लगातार तीन आम चुनावों में प्रत्यक्ष तौर पर हरा पाने में सफल नहीं हो सके।
गैंट्ज़ इजरायल की 35 वीं सरकार में 18 महीने तक रक्षा मंत्री का प्रभार संभालेंगे जिसके बाद वह वर्तमान प्रधानमंत्री नेतान्याहू की जगह 14 नवंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री गेंट्ज़ ने श्री नेतान्याहू के संबोधन के बाद देश के इतिहास में सबसे खराब राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए सांसदों को 35वीं इजरायली कैबिनेट के गठन को मंजूरी देने का आह्वान किया।
इजराइल में लगातार तीन बार आम चुनावों होने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका था। पिछले वर्ष अप्रैल में हुए आम चुनावों में नेतान्याहू की लिकुड पार्टी को सरकार बनाने के लिए 61 से अधिक सांसद चाहिए थे लेकिन उनकी पार्टी जादुई आंकड़ों से दूर रह गई थी।
इस चुनाव के बाद भी दो बार हुए आम चुनावों में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर सकी थी जिसके कारण देश में राजनीतिक संकट बन गया था और देश में 500 से अधिक दिनों तक कार्यवाहक सरकार रही।
नई सरकार में 35 मंत्रियों को जगह मिली है जो इजरायल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सरकार है। नेतान्याहू ने बुधवार को राष्ट्रपति रुवन रिवलिन और गैंट्ज को भेजे पत्रों में सरकार बनाने में सफलता की औपचारिक रूप से घोषणा की थी।
नई सरकार में ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से गाबी अश्केनाजी विदेश मंत्री, लिकुड पार्टी से इजराइल कैट्ज वित्त मंत्री, ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से अवी निस्सेनकोर्न न्याय मंत्री और लिकुड यूली एडेलस्टीन लिकुड पार्टी से स्वास्थ्य मंत्री बने हैं।