Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इजराइल का हमास से जुडी चार इमारतों पर बमों से हमला - Sabguru News
होम World Europe/America इजराइल का हमास से जुडी चार इमारतों पर बमों से हमला

इजराइल का हमास से जुडी चार इमारतों पर बमों से हमला

0
इजराइल का हमास से जुडी चार इमारतों पर बमों से हमला

तेल अवीव। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी स्थित हमास के शीर्ष श्रेणी के सदस्यों के चार इमारतों पर हमला किया जिनका इस्तेमाल सैन्य अभियानों की योजना बनाने के लिए किया गया था।

इजराइली रक्षा बलों की प्रेस सेवा के मुताबिक इजराइली वायु सेना के लड़ाकू जेट ने गाजा पट्टी के उत्तर में अल-कसम ब्रिगेड (हमास सैन्य विंग) के एक डिप्टी कमांडर से संबंधित एक अपार्टमेंट पर हमला किया।

इसके अलावा आईडीएफ ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में सजया और शबुरा रेजिमेंटों के कमांडरों और एन्क्लेव के मध्य क्षेत्र में दीर अल-बाला रेजिमेंट के कमांडर से संबंधित तीन अपार्टमेंटों पर भी हमला किया। सभी अपार्टमेंट का इस्तेमाल हाल के हमास हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था।

फ़िलिस्तीनियों और इज़राइली पुलिस के बीच सात से 10 मई के बीच बड़े पैमाने पर झड़पें हुईं, जो हाल के वर्षों में गाजा पट्टी में सबसे तेज वृद्धि के रूप में दर्ज की गई। पूर्वी यरुशलम के दो क्षेत्रों में एक ही बार में टेंपल माउंट और शेख जर्राह क्वार्टर के पास दंगे शुरू हुए, जहां कई अरब परिवारों को इजराइली अदालत के फैसले के कारण बेदखल किया जा रहा है।

फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा से इजराइल की ओर 1600 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इजराइली मिसाइल रक्षा प्रणाली आयरन डोम की प्रभावशीलता लगभग 90 फीसदी है। संघर्ष के बढ़ने की शुरुआत के बाद से छह इजराइली नागरिकों और एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई है।

इजराइल ने गाजा के खिलाफ जवाबी हमले किए, हमास और इस्लामिक जिहाद के करीब 600 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीन दिनों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 83 हो गई और 487 लोग घायल हो गए हैं।

इजराइल 9000 रिजर्व सैनिकों को करेगा नियुक्त

इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंज ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी के साथ तनाव को देखते हुए 9,000 से अधिक रिजर्व सैनिकों को बुलाने की योजना को मंजूरी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री बेनी गैंज ने सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप अतिरिक्त 9,000 रिजर्व सैनिकों की भर्ती के लिए आईडीएफ (इजरायल रक्षा बलों) को अधिकृत किया है।

अमरीका अपने 120 सैनिकों को इजराइल से वापस बुलाया

अमरीका ने क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच इजरायल से अपने करीब 120 सैनिकों को वापस बुला लिया है। अमरीकी यूरोपीय कमांड के प्रवक्ता चार्ल्स प्रिचार्ड ने गुरुवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैमस्टीन एयर बेस से सी17 विमान के जरिए आज लगभग 120 सैन्य कर्मी इजराइल से जर्मनी पहुंचे। हमने इज़राइल के साथ समन्वय में निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक नियमित कार्यक्रम के लिए यह समूह इजराइल में था, जिसे इस सप्ताह खत्म होना था।