तेल अवीव। इजराइल सरकार रविवार से लॉकडाउन हटाने के तीसरे चरण में टीकाकरण कराने वालों के लिए रेस्तरां, थिएटर और अन्य स्थानों को फिर से खोलने जा रहा है। सरकार की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश में लॉकडाउन हटाने का तीसरा चरण रविवार सात मार्च से शुरू होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार टीकाकरण कराने वाले ‘ग्रीन पासपोर्ट वाले’ लोगों को अब रेस्तरां के अंदर जाने की अनुमति है, जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है वे कुछ सीमाओं के साथ बाहर बैठ सकते हैं। थिएटर, स्टेडियम और इवेंट हॉल भी कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोले जा रहे हैं।
सांस्कृतिक, खेल और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने अनुमति होगी। इजराइल के नागरिकों और स्थायी निवासियों को अब देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यह संख्या प्रतिदिन तीन हजार से अधिक नहीं होगी।
वापस लौटने वाले लोगों में घर में फिर से आईसोलेशन में रहना होगा। इजराइल में पिछले वर्ष दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है और मार्च तक इसके पूरा होने के आसार है।