Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) लांच किया - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) लांच किया

इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) लांच किया

0
इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) लांच किया
ISRO launches sounding rocket
ISRO launches sounding rocket
ISRO launches sounding rocket

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने न्यूट्रल विंड और प्लाज्मा गतिशीलता में व्यवहारिक भिन्नताओं का अध्ययन करने वाले साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) काे लांच किया।

इसरो ने साउंडिंग रॉकेट (आरएच-60) को श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी एसएचएआर केंद्र से शुक्रवार रात लांच किया है।

इसरो ने ट्वीट कर कहा, हवाओं (न्यूट्रल विंड) और प्लाज्मा गतिशीलता में व्यवहारिक भिन्नताओं का अध्ययन करने के लिए साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) को आज श्रीहरिकोटा के एसडीएस एसएचएआर केंद्र से लांच किया गया।

इसरो के अनुसार साउंडिंग रॉकेट (आरएच-560) ऊपरी वायुमंडलीय क्षेत्रों की जांच के लिए और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किए जाने एक या दो चरण वाला रॉकेट हैं। यह लांच किये गये वाहनों और उपग्रहों में उपयोग के लिए नए घटकों या उप-प्रणालियों के प्रोटोटाइप का परीक्षण करने या साबित करने के लिए आसानी से किफायती प्लेटफ़ॉर्म के रूप में भी काम करता है।

इसरो ने 1965 से स्वदेशी रूप से निर्मित रॉकेट लांच करना शुरू कर दिया था और इसके बाद यह सॉलिड प्रोपेल्लेंट प्रौद्योगिकी में अनुभव हासिल करने के साथ ही इस कार्य में दक्ष हो गया।